राजसमंद के किसानों को राहत मिलेगी
राजसमंद 3 नवंबर 2025। मातृकुंडिया बांध के जलभराव से प्रभावित किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का अब स्थाई समाधान किया जाएगा। इस संबंध में रविवार को संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मातृकुंडिया बांध से 6 फीट पानी बनास नदी में छोड़ा जाएगा, जिससे जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण रहेगा। जल संसाधन विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से जलभराव एवं फसलों को होने वाली क्षति से बचाव के लिए तकनीकी सुझाव प्रस्तुत करेंगे।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि जल रिसाव से फसलों को बचाने के लिए बनाए गए नालों की सफाई कराई जाएगी तथा आवश्यकता अनुसार नया नाला बनाया जाएगा। इसके साथ ही ट्रेंच वाल का पुनर्निर्माण भी किया जाएगा, ताकि जल रिसाव को रोका जा सके।
बैठक में उदयपुर, राजसमंद एवं भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जल संसाधन एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे, जबकि भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जलभराव एवं रिसाव की समस्या के स्थाई समाधान का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने बताया कि जलभराव एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि पूर्व में ही वितरित की जा चुकी है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों की समस्याओं के समाधान के प्रति पूर्णतः संवेदनशील हैं और हर स्तर पर राहत एवं सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal