geetanjali-udaipurtimes

मावली जंक्शन स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का आधे से अधिक काम पूरा

कार्य को इस वर्ष के अंत तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
 | 

उदयपुर 14 नवंबर 2025। अजमेर मंडल के 15 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत चित्तौड़गढ़- उदयपुर खंड पर स्थित मावली स्टेशन पर भी विकास कार्य किया जा रहे हैं जिस पर लगभग 21 करोड रुपए का खर्च आएगा। कार्य को इस वर्ष के अंत तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Mavli railway station

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि मावली स्टेशन पर 1428 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में लगभग 14 करोड़ की लागत से नई स्टेशन बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसके अंतर्गत स्टेशन बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर का काम पूर्ण हो चुका हैl  पंखा ट्यूबलाइट जैसे लाइटिंग के कार्य पूर्ण हो गए हैं । बिल्डिंग में  पर्याप्त संख्या में स्टील बेंच लगाई गई है। 

Mavli Junction

आधुनिक शौचालय का कार्य भी पूर्ण हो गया है जिसमें महिला एवं दिव्यांगजन शौचालय भी शामिल है। बुकिंग और पूछताछ कार्यालय में काम शुरू हो चुका है। फर्स्ट फ्लोर पर भी पंखे व लाइटिंग का काम पूर्ण कर लिया गया है। फर्स्ट फ्लोर का भी अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मैन स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म शेल्टर और बुकिंग काउंटर का कार्य पूर्ण हो गया है और सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य जारी है।  

Mavli station

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का कार्य निर्माणाधीन है। सर्कुलेटिंग एरिया के अंतर्गत मुख्य प्रवेश द्वार के सामने का कार्य बाकी है  प्लेटफार्म नंबर 1, 2 व 3 पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसका लोहे का स्ट्रक्चर बनाया जा चुका है । सेकेंड एंट्री की तरफ बुकिंग कार्यालय व वेटिंग हॉल का कार्य पूर्ण हो चुका है। 

लगभग 9 हजार  स्क्वायर मीटर सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य जारी है साथ ही 1315 स्क्वायर मीटर क्षेत्र के पार्किंग एरिया का कार्य भी  जारी है । पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का कार्य पूर्ण हो गया है, कोच इनफॉरमेशन बोर्ड का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है । मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य में और अधिक तेजी लाने को निर्देशित किया है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal