एमबी अस्पताल प्रबंधन टीम काम में लेगी वॉकी टॉकी


एमबी अस्पताल प्रबंधन टीम काम में लेगी वॉकी टॉकी

प्रबंधन टीम कोई भी आवश्यक कार्य हेतु आपस में तुरंत संचार स्थापित कर सकते है 

 
mb  hospital

उदयपुर,09 अक्टूबर। महाराणा भूपाल अस्पताल में निरंतर अपनी गुणवत्ता में सुधार के तहत अब वॉकी टॉकी भी काम मे लेगी, जिससे प्रबंधन टीम कोई भी आवश्यक कार्य हेतु आपस में तुरंत संचार स्थापित कर सकते हैं, साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में भी संचार कर स्थिति को कंट्रोल किया जा सकता है।

mb

अधीक्षक डॉक्टर आर एल सुमन ने बताया की हाल ही 10 वॉकी टॉकी खरीदे गए है, जिन्हे ऊपरी मैनेजमेंट के काम में लिया जाएगा। जिसमें प्रधानाचार्य, अधीक्षक, नर्सिंग अधीक्षक, सुपर स्पेशलिटी, बाल चिकित्सा, ट्रॉमा, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर सीएमओ इत्यादि के बीच कभी भी किसी भी परिस्थिति में संवाद किया जा सकता है। यह इंस्ट्रूमेंट वायरलेस नेटवर्क से कार्य करेगा एवं किसी भी जगह इसकी कनेक्टिविटी से चाहे बेसमेंट हो, गैराज हो या एवं बाहर दूरी पर भी स्थिति हो तो इससे संवाद स्थापित किया जा सकता है।

इस व्यवस्था के बाद अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों जैसे मरीज के तीमारदार से आपस में कोई बहस होना, अप्रिय घटना होना, बच्चा चोरी हो जाना आगजनी की घटना, मास कैजुअल्टी की घटना इत्यादि के बारे में तुरंत संपर्क कर मैनेजमेंट टीम आपस में एवं साथ में आवश्यक तैयारी के तहत अपने नीचे वालों को दिशा निर्देश दे सकेगी। राजस्थान का संभवत पहले अस्पताल होगा जो प्रबंधन टीम वॉकी-टॉकी काम में लेने जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal