उदयपुर 22 अक्टूबर 202। शहर के एमबी अस्पताल के जनाना अस्पताल में मंगलवार को दो अलग-अलग प्रसव के बाद नवजात शिशुओं के बदलने का मामला सामने आया। इस घटना के बाद ऑपरेशन थियेटर (OT) में हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही हाथीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश कर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, OT में 10 से 15 मिनट के अंतराल में दो प्रसव हुए थे। एक प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया जबकि दूसरी ने बेटी को। बताया जा रहा है कि वार्ड आया ने गलती से दोनों परिवारों को गलत सूचना दे दी बेटे के माता-पिता को बेटी होने की और बेटी के माता-पिता को बेटे होने की। जब डॉक्टरों को गलती का पता चला तो उन्होंने स्थिति स्पष्ट की, लेकिन दोनों ही परिवार अपनी-अपनी जगह अड़े रहे और बेटे पर दावा करते हुए हंगामा करने लगे।
हाथीपोल थाने के ASI मनोज शर्मा ने बताया कि मीरा नगर निवासी सुनील रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है और वही उसका असली बेटा है। पुलिस के अनुसार, दोनों ही परिवारों की पहले से एक-एक बेटी है, इसलिए दोनों पक्ष अपने बच्चे पर दावा कर रहे हैं।
इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों परिवारों और नवजातों के DNA सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट करीब 15 दिन में आएगी। तब तक दोनों बच्चे अस्पताल की देखरेख में रहेंगे।
हाथीपोल थाना प्रभारी योगेंद्र व्यास ने बताया, “दोनों नवजातों और उनके माता-पिता के DNA सैंपल लिए जा चुके हैं। रिपोर्ट आने तक दोनों शिशु अस्पताल की निगरानी में रहेंगे। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दोनों परिवारों को सलाह दी गई है कि वे मिलकर बच्चों की देखभाल करें और समय-समय पर उन्हें फीडिंग कराएं।”
पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने दोनों परिवारों से सहयोग की अपील की है ताकि जांच रिपोर्ट आने तक बच्चों की सही देखभाल हो सके।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal