मेडिकल कॉलेज कमेटी की मंज़ूरी पर ही लिखी जाएगी एक लाख से अधिक की दवा

मेडिकल कॉलेज कमेटी की मंज़ूरी पर ही लिखी जाएगी एक लाख से अधिक की दवा 

मुख्यमंत्री निःशुल्क आईपीडी ओपीडी योजना
 
Hey Udaipur! Order Medicines, Amway Nutrition & Patanjali products at your doorstep

उदयपुर 4 जून 2022 । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 अप्रैल से प्रदेश भर के सभी अस्पतालों में आईपीडी, ओपीडी मरीज़ो के लिए निःशुल्क उपचार, निःशुल्क एमआरआई, एक्सरे तथा सिटी स्कैन की सुविधा भी शुरू की थी।  मुख्यमंत्री निःशुल्क आईपीडी ओपीडी योजना की शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की गई है। 

नई गाइडलाइन के तहत सभी मरीज़ो के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। वहीँ इसमें दो नए प्रावधान जोड़े गए है। नई गाइड लाइन के तहत यदि किसी मरीज़ का ओपीडी के माध्यम से भर्ती पर 10 हज़ार रूपये प्रति माह की ज़रुरत है तो सम्बंधित विभाग के अध्यक्ष एचओडी द्वार उसकी दवा की प्रस्तावना की जाएगी। एचओडी की अनुशंसा पर यह दवा मिलेगी। 

यदि किसी मरीज़ की दवा का मूल्य 1 लाख रूपये से अधिक प्रति माह है उसके लिए स्वीकृति का प्रकरण मेडिकल कॉलेज स्तर पर गठित कमेटी के पास  अनुशंसा के लिए भेजा जाएगा। कमेटी की अनुशंसा पर ही भर्ती मरीज़ के लिए दवाई लिखी जाएगी।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal