शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से, हिन्दुस्तान जिंक के परिसर में मेगा इंडस्ट्री मीट सह राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय, बीओएटी एनआर के सहायक निदेशक मानस खवास, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मुनिश वासुदेवा, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सह महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पियुष वर्डिया सहित 40 से अधिक उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिक्षा मंत्रालय, बीओएटी के सहायक निदेशक मानस खवास ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना के उद्देश्यों उसकी प्रभावशीलता कौशल विकास की आवश्यकता, राजस्थान में एनएटीएस के क्रियान्वयन और राजस्थान में हितधारकों की आशाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने एनएटीएस पर प्रस्तुति दी एवं बताया कि प्रशिक्षुओं को उनके कौशल सुधार और रोजगार स्थापित करने हेतु अंतः कार्य प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षुओं को उनके प्रशिक्षण के दौरान वेतन भी दिया जाता है, संस्थापक और विधार्थी अथवा उम्मीदवार एनएटीएस में भाग लेने और लाभ उठाने हेतु एनएटीएस की वेब पोर्टल पर नामांकन एवं अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
मुनिश वासुदेवा ने वर्तमान औद्योगिक परिदृश्य में, युवाओं में कौशल एवं कुशलता की आवश्यकता पर जोर दिया और भाग ले रहे उद्योगों को स्वयं और साथी उद्योगों हेतु भविष्य के लिए तैयार कुशल जनशक्ति की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हिन्दुस्तान जिं़क शिक्षा, स्वास्थ, सुरक्षा जीवन यापन, सशक्तिरण के क्षेत्र में बहुत सारी सीएसआर गतिविधियां संचालित करती है।
कार्यशाला में पीआई उद्योग, जेके टायर, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्टस लिमिटेड, ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, कोरोमंडल इंटरनेश्नल, सिक्योर मीटर्स, पेसिफिक, मिराज समूह, गीताजंली हाॅस्पिटल एवं विश्वविद्यालय, राजेश मोटर्स, इकनेक्ट सोल्यूशन्स, आर्कगेट टेक्नोलोजी, वर्डिया होटल्स, फाइव स्पलेश इन्फोटेक, केनसोफ्ट सोल्यूशन्स, मेकसन लेब्स एवं अन्य उद्योगों ने में भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal