नवरात्रि के दौरान फ़िल्मी गानो और व्यवसायीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन


नवरात्रि के दौरान फ़िल्मी गानो और व्यवसायीकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन 

श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

 
kahtik samaj gyapan

उदयपुर 20 सितंबर 2024। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन ने शुक्रवार को उदयपुर में प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाले इवेंट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि इन इवेंट्स के कारण हिन्दू धर्म की धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचती है। बागड़ी ने बताया कि संगठन ने प्रशासन से स्पष्ट रूप से यह मांग की है कि नवरात्रि के अवसर पर व्यवसायीकरण नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा, पारंपरिक वेशभूषा के साथ ही गैर हिंदू व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मी गानों को पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए और दो-चार दिन के गरबे के नाम पर होने वाले इवेंट्स पर रोक लगानी चाहिए।

ज्ञापन में बागड़ी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस प्रकार के आयोजनों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजकों के खिलाफ प्रशासन को सख्त हिदायतें जारी करनी चाहिए और उचित कार्यवाही करनी चाहिए। 

इस अवसर पर संगठन के संस्थापक जय निमावत, प्रदेशाध्यक्ष पीसी चावला, विजय निमावत, राहुल बागड़ी, रोहित खटीक, हितेश खटीक, प्रिंस बागड़ी, कल्पित चौहान, भरत खटीक, लालचंद खटीक और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

संगठन का यह कदम न केवल धार्मिक आस्था की रक्षा करने के लिए है, बल्कि समाज में एकजुटता और संस्कृति के प्रति सम्मान को भी बढ़ावा देने के लिए है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal