उप प्राचार्य डीपीसी को लेकर शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन


उप प्राचार्य डीपीसी को लेकर शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
 
memo given to minister

उदयपुर 26 फरवरी 2025। उप प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष समिति उदयपुर एवं रेसला उदयपुर द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बालिका रेजिडेंसी स्कूल उदयपुर पहुंचने पर उप प्राचार्य डीपीसी हेतु ज्ञापन दिया गया।

उप प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष समिति के जिला संयोजक डॉ इन्द्रजीत सिंह राणा ने बताया कि ज्ञापन में उप प्राचार्य पदों पर बकाया 2 वर्षों की नियमित डीपीसी करने का अनुरोध किया गया जिसमें सत्र 2023 -24 और 2024 -25 की डीपीसी शत प्रतिशत व्याख्याता पद पर कार्यरत पात्र व्यक्तियों से करने के साथ-साथ उप प्राचार्य पद को डाइंग कैंडर घोषित नहीं कर इस पद को यथावत बनाए रखने हेतु मांग की गई है।

ज्ञापन में यह भी बताया है कि उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य के पास पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास अतिरिक्त कार्यभार और ग्राम पंचायत स्तर पर अन्य प्रशासनिक उत्तरदायित्व होने के चलते उनके सहयोगी के रूप में उप प्राचार्य का होना विद्यालय हित में है जिसमें शिक्षा के विकास और परीक्षा परिणाम उन्नयन में सहायता मिलती है। 

इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह विषय मेरी जानकारी में है और इस पर उचित निर्णय किया जाएगा।  

ज्ञापन देने के समय उदयपुर मंडल रेसला अध्यक्ष वीरभद्र सिंह बारहट, उपाध्यक्ष ललित आमेटा, उदयपुर, वल्लभनगर रेसला ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल भादरु एवं संघर्ष समिति उदयपुर के राजेंद्र भूखिया, शिव शंकर खंडेलवाल एवं संघर्ष समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal