geetanjali-udaipurtimes

मेवाड़ का गौरव: शाहरुख खान का आईएसपीएल में चयन

उदयपुर के क्रिकेटर शाहरुख खान आईएसपीएल 2026 में अक्षय कुमार की टीम ‘श्रीनगर के वीर’ से खेलेंगे

 | 

उदयपुर 16 दिसंबर 2025- उदयपुर-मेवाड़ अंचल के प्रतिभाशाली क्रिकेटर शाहरुख खान ने आईएसपीएल इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर  (ISPL) के आगामी सीजन के लिए हुए ऑक्शन में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि शाहरुख मेवाड़ क्षेत्र से आईएसपीएल ऑक्शन में चुने जाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिन गेंदबाज शाहरुख खान ने उदयपुर, दिल्ली और जम्मू में आयोजित चयन ट्रायल्स के दौरान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उनके इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें आईएसपीएल के आगामी सीजन में खेलने का अवसर मिला है। इससे पहले वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और देश के लिए स्वर्ण पदक भी जीत चुके हैं।

आईएसपीएल 2026 के लिए ऑक्शन 9 दिसंबर 2025 देश के 101 शहरों में ट्रायल आयोजित किये गए जिसमे 400 खिलाडी शार्ट लिस्ट किए  गसै और और राजस्थान से 3 लोगों को चुना गया।, जिसमें आठ प्रमुख फ्रेंचाइजी टीमों ने भाग लिया कुल 144 खिलाडी टिम्स में सेलेक्ट किया गया। इस सीजन में कुल 144  खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। शाहरुख के चयन को लेकर खेल जगत में खुशी का माहौल है।

उदयपुर टाइम्स की टीम के से बात करते हुए शाहरुख ने अपनी इस सफलता का श्रेय निरंतर अभ्यास, परिवार के सहयोग और मेवाड़ की खेल संस्कृति को देते हुए कहा कि वह आईएसपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। और वह इस प्रतियोगिता में वह बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की टीम 'श्रीनगर के वीर' में खेलेंगे। 

शाहरुख़ ने कहा की उनके परिवार में बड़े भाई , पिता सभी स्पोर्ट्स से जुड़े रहे हैं, यहां  तक की उनके पिता ने भी नेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया हुआ है। यही हमेशा से उनकी प्रेरणा रही है। 

शाहरुख़ क्रिकेट खेलने के साथ-साथ बच्चो को और नो जवान खिलाडियों को कोचिंग भी दे रहे है। और क्रिकेट की दुनिया में नाम बनाने के लिए प्रेरित भी कर रहे है।  उन्होने कहा की अपने सपनो को हासिल करने के लिए इंसान को मेहनत करनी चाहिए , और साथ साथ एजुकेशन पर भी ध्यान देना चाहिए। 

उन्होंने कहा की आने वाली प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए वह नियमित रूप से तैयारी कर रहे है , घंटों प्रैक्टिस करना , और न्यूट्रिशन वगैरह पर भी बरा बार ध्यान दे रहे है। 

सभी को सन्देश देते हुए उन्होंने कहा की अक्सर देखा जाता है की प्लेयर्स 17 -18 की उम्र में आकर क्रिकेट खेलना बंद कर देते है, निराश हो जाते है। ऐसा नहीं करना चाहिए।  जिस तरह उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत  करते रहे और आज उन्हें भी उनकी मेहनत का फल मिला है। उन्होंने ने कहा की सभी को अपने रिसोर्सेस तैयार करना चाहिए एक बजट तैयार करना चाहिए और एक रणनिति बनानी चाहिए की अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्हें इस बजट को कहां  खर्च करना चाहिए। इंहोने कहा की अगर कोई भी प्लेयर रणनिति  बनाकर चले और फिटनेस प[ार भी ध्यान देते हुए आगे बड़े तो वह अपने लक्ष्य  को जरूर हासिल कर सकता है।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal