MG कॉलेज की छात्राओं ने कलेक्टरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया


MG कॉलेज की छात्राओं ने कलेक्टरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया

साल 2022-23 की छात्राओं को अभी तक स्कूटी नही दी गई हैं 

 
m g college

उदयपुर, 1 फरवरी 2025 । मीरा कन्या महाविद्यालय ( M G College) की फ़ाइनल इयर की छात्राओं ने शनिवार को अपनी मांगो के चलते उदयपुर कलेक्टरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

छात्रों की मांग है की सरकार की तरफ से स्कूटी दिए जाने के प्रावधान के तहत साल 2022-23 की छात्राओं को अभी तक स्कूटी नही दी गई हैं बल्कि साल 2023-24 की सेकंड सेमेस्टर की छात्रों को स्कूटी दे दी गई।

प्रदर्शन कर रही छात्राओं की माने तो उन्होंने इस मामले में कॉलेज प्रशासन को कई वार अवगत करवाया लेकिन प्रशासनिक अधिकारियो का कहना है की इस मामले में उनकी कोई भूमिका नही है जयपुर से ही कोई निर्णय होगा। छात्राओं का कहना है की इस बीच कॉलेज में रखी गई स्कूटी भी लंबे समय तक पड़ी रही और पहले सेकंड सेमेस्टर की छात्राओं को दे दी गई जो की गलत है। और छात्राओं को इस बीच इधर उधर चक्कर लगवा रहें है।

छात्राए कलेक्टरी के बाहर जमा हुई और प्रशासनिक अधिकारियो से नही मिल पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने मांग की उनकी सुनवाई जल्द हो और उन्हे निश्चित तारीख व दिन बताया जाए जिस पर उन्हें स्कूटीयां दी जाएंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal