फाउंटेन को नुक्सान पहुंचा रहे शरारती तत्वों को झील से निकाला बाहर


फाउंटेन को नुक्सान पहुंचा रहे शरारती तत्वों को झील से निकाला बाहर

UDA पेट्रोलिंग टीम ने निकाला बाहर

 
lake petroling

उदयपुर 31 मई 2024। प्रदेश भर में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग कई तरह के जतन करते दिखाई दे रहे। खासकर इन दिनों तालाबो और स्विमिंग पुल्स पर सुबह शाम लोगो की खूब भीड़ देखी जा रही है। 

उदयपुर के फतह सागर झील पर सुबह नहाने ओर स्विमिंग सीखने वालों का मजमा देखा जा सकता है। ऐसे में यहां कई दिनों से कुछ शरारती तत्व किस्म के युवक झील में लगे फाउन्टेन पर चढ़ कर सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचा रहे थे। जिसका सोशल मीडिया पर वीडीयो भी वायरल हुआ था । 

ऐसे में UDA एक्शन मोड़ में आया और आज सुबह लेक पेट्रोलिंग टीम के हेड बाबूलाल तावड़, जवान शहनवाज आज बोट के जरिये झील में पहुंचे ओर इन शरारती तत्व किस्म के युवको को पकड़ा और झील से बाहर ले आये। साथ ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचने पर खूब फटकार लगाई। 

वही इस दौरान मोके पर मौजूद लोगों से भी आग्रह किया कि झील में किसी भी तरह से सरकारी संपत्ति को नुकसान नही पहुंचाए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal