उदयपुर एनिमल फीड की टीम ने दस हज़ार से अधिक पशुओ को उपलब्ध करवाया भोजन

उदयपुर एनिमल फीड की टीम ने दस हज़ार से अधिक पशुओ को उपलब्ध करवाया भोजन 

अभी तक की #missionzerohunger पर बेजुबानो के लिए सबसे बड़ा कार्यक्रम रहा

 
missionzerohunger

उदयपुर एनिमल फीड की टीम द्वारा (unit of happy and choice welfare society) स्वतन्त्रता दिवस पर मोके पर अमृत महोत्सव बनाया गया। सस्था की सचिव डिंपल भावसार ने बताया कि इस मौके पर 75 टीम के द्वारा 350+ सदस्यों ने  उदयपुर शहर के 75 इलाको में जाकर 10000+ बेजुबानो को भोजन उपलब्ध कराया गया।

टीम द्वारा सबसे पहले गांधी ग्राउंड पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ओर जिला कलेक्टर तारा चन्द मीणा ओर उदयपुर की ब्रांड एम्बेस्डर दिव्यानी कटारा द्वारा टीम को प्रोत्साहित कर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी टीम से मिले। उन्होंने टीम के कार्य की सराहना की ओर दान स्वरूप राशि भेंट की।। उन्होंने कहा कि जवानी को इस तरीके से सेवा कार्य लगाना संस्थान की कामयाबी है 

संस्थापक रवि भावसार ने बताया मेगा एनिमल ड्राइव कार्यक्रम का समापन प्रदीप कुमावत (आलोक संस्थान), नाना लाल वया (समाज सेवी) ओर वीसीडी   कॉलेज के डायरेक्टर अंकुर मेहता, सुलभा मेहता ओर Inspiro टीम के संस्थापक निखिल शर्मा और सदस्य आशीष बागड़ी उपस्थित थे। 

समारोह में द्विपी जैन, कुशाग् पुरोहित, आयुष आमेटा, निशु सेन, आशीष जैन, डिंपल कुमावत, देव तितरडी, रोहित, रत्नेश, संदीप मीणा आदि टीम मेंबर्स को सम्म्मनित कर समापन किया।।

द्विपी जैन ने बताया कि यह अभी तक की #missionzerohunger पर बेजुबानो के लिए सबसे बड़ा कार्यक्रम रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal