उदयपुर 25 जुलाई 2024 । उदयपुर में बेड़वास स्थित जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल द्वारा नियम विरूद्ध बनाई गई इमारतों को सीज की कार्यवाही होने पर हॉस्पीटल प्रबंधन ने उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व हिम्मतसिंह मीणा व उनके सहायक चेतन मीणा पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ हिम्मतसिंह मीणा व चेतन मीणा ने 24 जुलाई 2024 को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष जी.बी.एच. अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के प्रबंधन के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही के लिये प्रार्थना पत्र दिया।
प्रार्थना पत्र में हिम्मतसिंह मीणा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि दिनांक 24.7.2024 को दोपहर 3.00 बजे मिडिया में आई खबर के माध्यम से उनकी जानकारी में आया की जी.बी.एच. अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल बेडवास उदयपुर की और से उनके पब्लिक रिलेशन ऑफिसर द्वारा उन पर एवं ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा पर अवैध वसुली का झुठा व निराधार आरोप लगाया गया है।
हिम्मतसिंह मीणा ने कहा की उनका कई वर्षों से म्युचल फण्ड एवं व्हीकल इंश्योरेन्स का कार्य है जबकि फूलसिंह मीणा राजनैतिक क्षेत्र से है उनका फूलसिंह मीणा के जन सेवा के क्रिया कलापों से कोई लेना देना नही है तथा मुझ फूलसिंह मीणा ने कभी भी कहीं से उन्हें चन्दा लाने को नही कहा था और न ही वह कभी भी फूलसिंह मीणा या उनकी राजनैतिक पार्टी के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था से किसी भी प्रकार का चन्दा या राशी लेने नही गया। फिर भी उनके माध्यम से फूलसिंह मीणा पर झुठे व निराधार आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है।
हिम्मत सिंह मीणा ने आगे बताया कि वास्तविकता यह कि जी.बी.एच. अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल द्वारा नगर विकास प्राधिकरण के स्वीकृति के बिना 3-4 अवैध मंजिलों का निर्माण किया गया था उक्त अवैध निर्माण का मुद्दा फूलसिंह मीणा द्वारा राजस्थान विधानसभा में उठाया गया था जहाँ से उक्त अवैध निर्माण को तत्काल सीज करनें का आदेश नगर विकास प्राधिकरण उदयपुर को दिया गया था।
उन्होंने कहा कि जब अधिकारी उक्त अवैध निर्माण को सीज करनें जी.बी.एच. अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल बेडवास पहुंचे तो सीजिंग की कार्यवाही से बचनें के लिए बगैर किसी आधार के मिडिया के सम्मुख उन पर एवं फूलसिंह मीणा का नाम बेवजह उछाला गया जिससे मिडिया द्वारा एक तरफा खबर चलानें से उन पर एवं फूलसिंह मीणा ग्रामीण विधायक की बेवजह बदनामी हो रही है। जबकी उनका दूर दूर तक उक्त मामले से काई लेना देना नही है।
इसी प्रकार चेतन मीणा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह लगभग 6-7 महिनों से फूलसिंह मीणा ग्रामीण विधायक के निजी सहायक के रुप में कार्य कर रहा हूं। लगभग 5 वर्ष पुर्व में जी.बी.एच. अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एवं हांस्पीटल बेडवास में कम्युटर ऑपरेटर के रुप में कार्य करता था। उनका मरीजों एवं उनके परिवारजन से कोई काम व लेना देना नही रहता था। लगभग 3 वर्ष पुर्व वेतन कम होने से उन्होंने स्वेच्छिक कारणों से नोकरी छोडनें का इस्तीफ़ा हास्पीटल प्रबंधन को दे दिया था जिसे उनके द्वारा उस समय स्वीकार कर लिया था तत्पश्चात वह अन्यत्र नौकरी करने लगा था।
चेतन मीणा ने कहा की दिनांक 24.7.2024 को दोपहर 3.00 बजे मिडिया में आई खबर के माध्यम से उनकी जानकारी में आया की जी.बी.एच. अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल बेडवास उदयपुर की और से उनके पब्लिक रिलेशन ऑफिसर द्वारा उन पर चोरी व मरीजों से अवैध वसुली का झुठा व निराधार आरोप लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि उन पर हास्पीटल प्रबंधन द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है। उनके द्वारा कार्य के दौरान कभी कोई चोरी या मरीजो से अवैध वसुली नही की गई है
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के मिडिया प्रभारी बी.एल. डांगी ने कहा कि जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल बेडवास के विरूद्ध जो कार्यवाही हुई वह दस्तावेजों में अनियमितताएं पानी जाने एवं नियत विरूद्ध निर्माण को लेकर यू.डी.ए. ने की है जिसके कारण हॉस्पीटल प्रबंधन ने उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा से अपनी द्वेषता निकालने एवं आमजन में उनकी छवि धुमिल करने की नियत से जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल प्रबंधन ने उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक फूलसिंह मीणा के विरूद्ध बेबुनियाद एवं झूठे आरोप लगाये है। उदयपुर ग्रामीण की जनता अच्छी तरह से जानती है कि फूलसिंह मीणा एक सच्चे जनसेवक है तथा कभी किसी को परेशान नहीं किया। जी.बी.एव. अमेरिकन हॉस्पीटल के विरूद्ध आमजन की शिकायते एवं स्वंय हॉस्पीटल प्रबंधन द्वारा बिना स्वीकृति के निर्माण किया उसके लिये विधायक को सीज की कार्यवाही का जिम्मेदार ठहराना कहां तक उचित है। उनके विधानसभा क्षेत्र में जो नियम विरूद्ध या आमजन के हितों के विरूद्ध कार्य होगें वह विधायक विधानसभा में तो उठायेगें ही।
विधानसभा के मिडिया सहप्रभारी खुबेश सुथार ने कहा कि जी.बी.एच. अमेरिकन हॉस्पीटल बेडवास द्वारा नियम विरूद्ध स्वीकृति के बिना निर्माण करवाया फिर उसकी प्रशासन ने कार्यवाही की। हॉस्पीटल प्रबंधन द्वारा विधायक फूलसिंह मीणा की आमजन में छवि धुमिल करने की नियत से बेबुनियाद एवं निराधार आरोप लगाये है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal