राजकुमार रोत के बयान पर मन्नालाल रावत ने किया पलट वार


राजकुमार रोत के बयान पर मन्नालाल रावत ने किया पलट वार 

बोले उन्हे आनी चाहिए शर्म 
 
Manna Lal Rawat Rajkumar Roat

उदयपुर - आदिवासी दिवस कार्यक्रम के दौरान भारतीय आदिवासी पार्टी के नेता और सांसद राजकुमार रोत द्वारा देश में बांग्लादेश जैसे हालत होने को लेकर दिए गए बयान पर उदयपुर के भाजपा के सांसद मन्ना लाल रावत ने उन पर पलट वार करते हुए एक वीडियों जारी किया है। 

रावत द्वारा शनिवार को जारी किए गए इस वीडियो में उन्होंने कहा की बांग्लादेश के सत्ता पलट के बाद वहां से सामने आ रहे वीडियों बहुत ही दुखद और आमनवीय हैं। ये सभी घटनाए इतनी संवेदनशील है की इनपर कोई टिप्पणी कर पाना भी मुश्किल है, ऐसे में बासंवाड़ा का एक स्थानीय नेता जो अपने आपको पता नहीं क्या समझता है उसने कह दिया की वो मेवाड़ वागड़ को बांग्लादेश बना देगा। उसे अपनी इस टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए, उसे ये नहीं भूलना चाहिए की सबका साथ सबका विकास का जो दौर चल रहा है उस दौरान आप ने इतनी संवेदनशील टिप्पणी कैसे कर दी। 

रावत अपने वीडियो में कह रहे है की दूसरा ये वो ही इको सिस्टम है जो कहता है की आदिवासी हिन्दू नही, इसका क्या मतलब है, क्या आप हिन्दू नहीं ? साथ ही सलमान खुर्शीद ने जो स्टेटमेंट दिया है की देश को बांग्लादेश बना देंगे ये आखिर क्या विचार, ये उन लोगों के साथ बैठते है जो कट्टरपंथी है, जो कहते है की हिन्दू हिंसक है, हम मेवाड़ के रहने वाले हैं, वागड़ के रहने वाले हैं, राजस्थान के रहने वाले हैं, जिसने हल्दी घाटी का युद्ध 36 कौम ने मिलकर युद्ध लड़ा है, हम हमेशा हिंसा के विरुद्ध हैं, हम सब को ऐसे वैचारिक युद्ध से लड़ने के लिए, इसका सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।  

गौरतलब है की शुक्रवार को आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के उपलक्ष पर बाप के नेता और बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत ने कहा था की अगर देश में जात के नाम पर बांटना और धर्म की राजनीति बंद नहीं हुई तो बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी हो सकते है। इसी बात को लेकर भाजपा के विधायक मन्नालाल रावत ने उन पर पलट वार किया। 

इस से पहले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी देश में जल्द बांग्लादेश जैसे हालात होने जैसा स्टेटमेंट दिया था जिसको लेकर वह विवादों में घिर गए थे।       

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub