MLSU-कर्मचारियों का नौवें दिन भी जारी रहा धरना
स्ववित्त पोषित कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना
उदयपुर 22 जुलाई 2025। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में स्ववित्त पोषित सलाहकार बोर्ड के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों का धरना मंगलवार को नौवें दिन भी जारी रहा। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी लगातार आंदोलनरत हैं।
संविदा/एसएफएस कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष नारायण लाल सालवी ने बताया कि कर्मचारियों की वाजिब मांगों की अनदेखी से आक्रोशित कर्मचारियों ने मंगलवार को कुलगुरु का प्रतीकात्मक पुतला विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के बाहर जलाया।
कर्मचारियों की पांच प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं
1. विश्वविद्यालय में कार्यरत स्ववित्त पोषित सलाहकार मंडल के तहत नियुक्त सेवा प्रदाताओं के लिए राज्य सरकार से प्राप्त स्वीकृति पत्र के अनुसार 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी किए जाएं।
2. सेवा प्रदाताओं के मानदेय में पिछले दो वर्षों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसे शीघ्र 10 प्रतिशत बढ़ाया जाए।
3. विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला सेवा प्रदाताओं को मातृत्व अवकाश संबंधी आदेश पुनः जारी किए जाएं, जैसा कि पूर्व में होता रहा है।
4. श्रीमती किरण तंवर को पिछले तीन महीने से कोई कार्यादेश जारी नहीं किया गया है। उन्हें पुनः कार्य पर लिया जाए और स्ववित्त पोषित सलाहकार मंडल के तहत कार्यादेश दिया जाए।
5. दिवंगत प्रकाश नागदा, जो बीते 20 वर्षों से विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे थे, का देहांत कार्यस्थल पर मानसिक तनाव के चलते हुआ। उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए तथा उनकी पत्नी या पुत्र को विश्वविद्यालय में नियुक्ति दी जाए ताकि उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके।
संगठन ने विश्वविद्यालय के अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों और निदेशकों से अपेक्षा की है कि वे कुलगुरु को विधिसम्मत सुझाव दें और कोई भ्रम उत्पन्न न करें ताकि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का उचित समाधान हो सके।
संघर्षरत कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तर्कहीन नीतियों और संकीर्ण सोच के खिलाफ धरना बुधवार को भी जारी रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
