MLSU-FMS कॉलेज के छात्र ने प्रोफेसर को धमकाया


MLSU-FMS कॉलेज के छात्र ने प्रोफेसर को धमकाया

कहा मेरे पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते है, क्लास में थूक कर गया छात्र, विडियों वायरल

 
Shameful Act by Student at FMS MLSU Udaipur

उदयपुर 27 सितंबर 2024।  मोहनलाल सुखाडिय़ा युनिवर्सिटी के एफएमएस कॉलेज में चलती क्लास में 40 मिनट लेट आने पर प्रोफेसर ने जब छात्र को देरी से आने के कारण पूछा तो छात्र ने महिला प्रोफेसर को धमकाते हुए कहा कि मेरे पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते है और चाहे तो ऐसे चार कॉलेज बना सकते है।

जब प्रोफेसर ने फिर से टोंका तो छात्र धमकाते हुए क्लास में थूंककर चला गया। विडियों वायरल होने पर डायरेक्टर ने छात्र के खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी है और एबीवीपी ने इस छात्र को निष्कासित करने की मांग की है। 

जानकारी के अनुसार मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के एफएमएम कॉलेज में एमबीए प्रथम वर्ष के ई-कामर्स के प्रथम सेमेस्टर की क्लास चल रही है। क्लास में महिला फैकल्टी सोनू नागौरी पढ़ा रही थी। इस दौरान एक छात्र मोहम्मद कैफ करीब 40 मिनट लेट आया और बिना फैकल्टी से परमिशन लिए अपनी सीट की ओर जाने लगा। यह देखकर फैकल्टी ने इस छात्र को टोंका तो छात्र आवेश में आया और फैकल्टी के पास जाकर बहस करने लगा।

साथ ही फैकल्टी को धमकाने लगा। छात्र ने फैकल्टी को अपनी पिता की रईसी का बखान करते हुए कहा कि उसके पिता चाहे तो ऐसे चार कॉलेज ओर बना सकते है। बदतमीजी करने से मना करने पर छात्र ने कहा कि उसके पिता कलेक्टर के साथ उठते-बैठते है। यह कहता हुआ क्लास में थूंकता हुआ चला गया।

इस पूरे घटनाक्रम का इसी कक्षा में बैठे एक छात्र ने विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विडियों वायरल होने पर एफएमएस डायरेक्टर डॉ. मीरा माथुर ने छात्र के खिलाफ प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दी है।

इधर एबीवीपी के महानगर मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, पूर्व पदाधिकारी मिलिंद पालीवाल सहित एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वीसी से मुलााकात कर इस छात्र के निष्कासन की मांग की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal