मनरेगा श्रमिकों का कल अवकाश, 2 मई से समय परिवर्तित


मनरेगा श्रमिकों का कल अवकाश, 2 मई से समय परिवर्तित

श्रमिक दिवस 

 
labor day

उदयपुर 30 अप्रेल 2024। श्रमिक दिवस के अवसर पर एक मई को महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों का अवकाश रहेगा। वहीं नरेगा कार्मिकों के लिए गुरुवार को निर्धारित अवकाश के दिन 2 मई को कार्य दिवस रहेगा। 

जिला परिषद सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि विभागीय आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार के दिशा-निर्देशानुसार ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्यों का समय 15 जुलाई 2024 तक सुबह 6 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। है। 

उन्होंने यह बताया कि यह प्रावधान भी किया गया है कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में अंकित करवाने के बाद एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्यस्थल छोड़ सकता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal