उदयपुर 6 फ़रवरी 2024। झीलों की नगरी उदयपुर लगातार होते अपराध से बनती क्राइम सिटी पर अंकुश लगाने के तहत जहां जिला प्रशासन अपने आप को मुस्तैद बताते हुए शहर के आमजन के मध्य विश्वास और अपराधियों में खोफ बनाने का कार्य कर रहा है इस मुस्तेदी की एक परीक्षा लेने के तहत शहर के भुवाना स्थित सेलिब्रेशन मॉल के बाहर होने वाली बड़ी वारदात और आगजनी की खबर शहर के मध्य चर्चा का विषय बन गई।
इस बड़ी घटना के नाम पर प्रशासन द्वारा यह जांचने का प्रयास किया गया कि शहर का आमजन के प्रति जवाबदेही रखने वाला जिला प्रशासन, नगर निगम, यूआईटी, आपदा विभाग, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ जैसी एजेंसीयां कितने मुस्तैद है।
इसी बात की जांच करने के लिए शहर के अंदर एक मॉक ड्रिल करते हुए सभी विभागों के जिम्मेदारों की मुस्तेदी की जांच की गई। हालांकि कई विभाग के जिम्मेदार समय पर पहुंचे लेकिन कई मौके पर ना पहुंच कर मॉक ड्रिल में फेल होते नजर आए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal