उदयपुर 22 फरवरी 2022। दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड फिल्म्स की ओर से मुम्बई के अंधेरी स्थित होली-डे इन मे आयोजित समारोह में देश की प्रथम आदिवासी मॉडल डॉ. दिव्यानी कटारा को ‘नेताजी सुभाषचंद्र बॉस नोबेल पिस अवार्ड- 2022‘ से सम्मानित किया गया।
संस्था के फाउंडर चेयरमैन कल्याण जाना ने बताया कि डॉ. दिव्यानी को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्याे, 18 अवार्ड व मॉडलिंग क्षेत्र के टाइटल प्राप्त करने पर यूथ फेस आइकन ऑफ द ईयर-2022 के लिए यह अवार्ड दिया गया। दिव्यानी को यह अवार्ड पीएम मोदी की तरह हूबहू दिखने वाले एक्टर व समाजसेवी विकास महांते, आचार्य पुनीत गिरी, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी ने प्रदान किया।
इस अवार्ड को पाकर डॉ. दिव्यानी राजस्थान की सबसे पहली कास्टिंग डायरेक्टर और सबसे ज्यादा अवार्ड प्राप्त कर यूथ फेस बन गयी है। डॉ. दिव्यानी ने कल्याण जाना और भैरू जैन का आभार जताया।
समारोह में रंजन कुमार, अरुण बक्शी, निशांत मल्कानी (टीवी शो रक्षाबंधन), अभिजीत राणे, पंकज बेरी, योगेश लखानी, बजरंगी भाईजान की मुन्नी फेम हर्षाली मल्होत्रा, अमित बहल, राजन शाही, दिलीप सेन, लिलिपुट, राकेश बेदी, अली खान, कॉमेडियन वीआईपी, एहसान कुरेशी सहित छोटे व बड़े पर्दे के कई सितारों को भी सम्मानित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal