विभिन्न प्रतियोगिता के लिये मॉडल्स के हुए ऑडिशन


विभिन्न प्रतियोगिता के लिये मॉडल्स के हुए ऑडिशन

ऑडिशन के पश्चात् सभी चयनित मॉडल्स को ट्रेनिंग व ग्रुमिंग दी जायेगी।

 
modeling show

उदयपुर 13 दिसंबर 2021। दिनकर ग्रामीण विकास संस्थान, क्रियेशन व रोटरी क्लब पन्ना के संयुक्त तत्वावधान में आज न्यू भुपालपुरा स्थित सीपीएस स्कूल में मिस्टर एण्ड मिस लेकसिटी,प्रिंस एण्ड प्रिसेंस, मिस्टर एण्ड मिस टीन, मिसेज़ दिवा प्रतियोगिता के लिये ऑडिशन सम्पन्न हुए। समारोह की मुख्य अतिथि सीपीएस की निदेशक अलका शर्मा थी।  

संस्थान के शो आर्गेनाईज़र, कोरियोग्राफर व डिजायनर राजेश शर्मा ने बताया कि 2 से 13 वर्ष के लिये प्रिंस एण्ड प्रिसेंस,14 से 18 वर्ष के लिये मिस्टर एण्ड मिस टीन, 18 वर्ष अधिक आयु वर्ग के लिये मिस्टर एण्ड मिस लेकसिटी व विवाहित महिलाओं के लिये मिसेज दिवा प्रयितोगिता के लिये आयोजित इन प्रतियोगिताओं के लिये 80 से अधिक युवक-युवतियों, बालक-बालिकाओं व महिलाओं ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सभी नये व फ्रेशर मॉडल्स ने कैट वॉक, इन्ट्रो व अपना टेलेन्ट दिखा कर ऑडिशन में सभी का मन मोह लिया। ऑडिशन के पश्चात् सभी चयनित मॉडल्स को ट्रेनिंग व ग्रुमिंग दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि शो का फिनाले इसी माह के अंत में उदयपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मॉडलिंग, फिल्म व शहर की जानी मानी हस्तियों शो में शिरकत करेगी। कार्यक्रम के दो और ऑडिशन 12 व 19 दिसंबर को आयोजित किये जायेंगे। शो में चुने हुए प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

आयोजन में ऑडिशन की निर्णायक फैशन डिजायनर रिमझिम शर्मा, भव्या कुमावत, मोईन खान, भव्या जैन, पौशी सिंघवी, वर्षा राव, राहुल टांक, दिपिका राजपुरोहित, अलमास सैय्यद मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal