उदयपुर 13 फ़रवरी 2025। नगर निगम अग्निशमन केंद्र अब 1.22 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, इसको लेकर 3 अग्निशमन केदो के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया।
नगर निगम मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि शहर के फैलाव एवं आधुनिकता को देखते हुए नगर निगम द्वारा अपने 3 अग्निशमन केदो अशोक नगर, चेतक सर्कल मीराकला मंदिर को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाने का कार्य प्रारंभ किया है। कार्य का शुभारंभ उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन एवं नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश द्वारा किया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी चौधरी के अनुसार उदयपुर शहर के वर्तमान में संचालित 3 अग्निशमन केंद्र जो कि बहुत पुराने हो चुके हैं साथ ही यह केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नहीं होने के कारण कई तरह की समस्या हो रही थी। इन सभी समस्याओं से नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश को अवगत कराया गया। आयुक्त द्वारा वाहनों के समुचित संधारण, सुरक्षा को लेकर तत्काल निर्णय लेते हुए अग्निशमन केदो पर आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य जल्द प्रारंभ करवाने हेतु निर्देश दिए। आयुक्त के निर्देश की पालना में अग्निशमन केदो के नवीनीकरण का कार्य बुधवार से प्रारंभ करवाया गया।
अव्यवस्थित अवस्था में थे भवन
नगर निगम के 3 अग्निशमन केंद्र वर्तमान में अव्यवस्थित हालत में थे जिनको मरमत करवाने की तुरंत आवश्यकता थी इसी को लेकर आवश्यक निर्णय लेते हुए केंद्रों को तोड़कर नए भवन बनाए जा रहे हैं।
जल्द हो कार्य पूरा - आयुक्त
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने कार्यकारी एजेंसी सहित संबंधित अधिकारियों को यह कार्य जल्द ही संपूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने बताया कि गर्मी में आग लगने को लेकर कई तरह की दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। इसलिए तीनों अग्निशमन केदो के कार्य जल्द से जल्द पूरे हो इसको लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।
3 केंद्र बनेंगे नए
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि नगर निगम के तीन अग्निशमन केंद्र अशोक नगर, चेतक सर्कल और मीरा कला को नए बनाए जाएंगे जिसमें 1.22 करोड़ की लागत से नवीनीकरण करवाया जाएगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में समाजसेवी विजय आहुजा, पूर्व पार्षद ज्योति लौहार, कुसुम पंवार, शिल्पा पामेचा, भरत जोशी व अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा सहा. अग्निशमन अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा, अधीक्षण अभियन्ता मुकेश पुजारी, नगर नियोजक सिराजुददीन, अधिशाषी अभियंता लखनलाल बैरवा आदि उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal