डूंगरपुर 19 दिसंबर 202 । ज़िले के चौरासी थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव में बुधवार दोपहर को एक महिला ने डेढ़ साल की बेटी की कुएं में फेंककर हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने पेड़ पर फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि भावना (30) पत्नी दिनेश अहारी की 2 बेटियां और एक बेटा है। भावना का पति दिनेश अहारी अहमदाबाद (गुजरात) में एक कंपनी में नौकरी करता है। घर पर भावना सास-ससुर और 3 बच्चों के साथ रहती थी।
बुधवार को भावना ने डेढ़ साल की बेटी दिव्यांशी को घर से 150 मीटर दूर स्थित कुएं में फेंक दिया। कुएं में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। बेटी की हत्या के बाद भावना ने घर के पास पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी भावना के पति दिनेश और उसके पीहर पक्ष को दी। दोनों के शव डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।
गुरुवार को परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया गया । उसके बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया। फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भावना ने जिस कुएं में बच्ची को फेंका था, वह 60 फीट गहरा है। जिस पेड़ से महिला लटकी मिली, वह घर से 80 मीटर दूर है। पति दिनेश 25 दिन पहले ही घर से नौकरी के लिए गुजरात गया था। पत्नी भावना ओर डेढ़ साल की बेटी दिव्यांशी की मौत की खबर सुनकर सदमे में आ गया। वह गुजरात से घर लौटा तो
दोनों के शव देखकर फूट-फूट कर रोने लगा।
थानाधिकारी रिज़वान खान ने बताया की प्राथमिक जांच में सामने आया की दोनों पति पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था, पति को पत्नी पर शक रहता था इसी लिए दोनों में आए दिन झगड़े होने की बात सामने आई हैं, दूसरी ओर मृतका के घर वालों ने भी पति पर आरोप लगाए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal