उदयपुर, 5 अकटूबर 2023 । हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अपने संचालन क्षेत्र के आस पास के क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के बेहतर परिणाम हेतु शिक्षा संबंल कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त शिक्षा अध्यापकों के साथ ही प्रायोगिक एवं अन्य शिक्षण सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा 6 जिलों में उदयपुर,सलूम्बर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेंर में संचालित शिक्षा संबंल से जुडे़ विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग से संबंध हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के साथ एमओयू किया गया।
एमओयू पर हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा एवं राज्य सचिव, राजस्थान-हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स नरेंद्र अधिच्य ने हस्ताक्षर किये। इन ग्रामीण बच्चों के समग्र विकास पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए, हिंदुस्तान जिंक हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के माध्यम से युवाओं को पूर्ण और आदर्श इंसान बनाने के लिए उनके मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास में योगदान हेतु यह पहल की गयी है। स्काउट्स गाइड्स के रूप में, युवा बालक एवं बालिकाएं सामुदायिक विकास, सामाजिक-सेवा, साहसिक गतिविधियाँ, योग, सर्वधर्म ध्यान, पर्यावरण संरक्षण, व्यावसायिक कौशल , राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति की भावना, भाईचारा, वफादारी से संबंधित गतिविधियों से जुडेगें के साथ ही उनमें अनुसाशन और नेतृत्व गुण विकसित होगें।
शिक्षा संबल में राजस्थान के 6 जिलों के छात्र शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, शिक्षा संबल स्कूलों के फील्ड कर्मियों को भी एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा और उन्हें छात्रों को आगे मार्ग-दर्शन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। 100 राजकीय विद्यालयों हेतु हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के साथ 4 वर्ष के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं । जिसमें हिन्दुस्तान जिंक के परिचालन क्षेत्रों में 66 शिक्षा संबल स्कूल और शेष महात्मा गांधी स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर आयुक्त मुख्यालय, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स वीरेंद्र कुमार एवं हेड सीएसआर हिन्दुस्तान जिंक अनुपम निधि उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal