मध्यप्रदेश के वनमंत्री ने शहर के ईकोटूरिज्म कार्यस्थलों का निरीक्षण


मध्यप्रदेश के वनमंत्री ने शहर के ईकोटूरिज्म कार्यस्थलों का निरीक्षण

मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शहर के प्रमुख ईकोटूरिज्म कार्यस्थल महात्मा गांधी स्मृति वन उद्यान, मेवाड़ जैव विविधता पार्क, पुरोहित जी का तालाब, सज्जनगढ़ अभयारण्य का निरीक्षण किया

 
purohiton ki madri

उदयपुर 7 दिसंबर 2021। मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शहर के प्रमुख ईकोटूरिज्म कार्यस्थल महात्मा गांधी स्मृति वन उद्यान, मेवाड़ जैव विविधता पार्क, पुरोहित जी का तालाब, सज्जनगढ़ अभयारण्य का निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने वन सुरक्षा प्रबंध समिति अंबेरी के सदस्यों से एडवेंचर्स गतिविधियाँ एवं जीप लाईन के बारे में चर्चा की एवं इसके प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक पोस्टर लगाने को कहा। 

उन्होंने मध्यप्रदेश के वनक्षेत्रों में टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु किये गये नवाचारों के बारे में बताया और इस संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के ईको टूरिज्म पॉलिसी पर चर्चा की गई। उन्होंने महात्मा गांधी स्मृति वन उद्यान में पीपल का पौधा रोपा। 

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह, वन संरक्षक आर.के. जैन, सहित विभागीय अधिकारी डी.के. तिवारी, दिलीप कुमार गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal