MPUAT पेंशनर्स का कुलपति कार्यालय में प्रदर्शन


MPUAT पेंशनर्स का कुलपति कार्यालय में प्रदर्शन

समय पर पेंशन नहीं मिलने पर ज़ाहिर की व्यथा 

 
MPUAT Pensioners

उदयपुर 14 नवंबर 2024 । महाराणा प्रताप कृषि वं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पेंशनर्स को सीपीएफ-ओपीएस पेंशन नहीं मिलने पर पेंशनर्स वेलफ़ेयर सोसायटी ने कुलपति कार्यालय में प्रदर्शन किया।  

पेंशनर्स वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ बी पी नंदवाना ने बताया कि सरकारी आदेश के अनसुार उन्हें भविष्य निधि के विश्वविद्यालय अंश को ब्याज़ सहित  सरकार के पीडी खाते में जमा किया था। उनकी पेंशन उनके द्वारा जमा करायी गयी राशि से ही भुगतान कì जा रही है। इसके बावजूद न तो उनके पेंशन बिल  समय पर बन पा रहे है और न पेंशन बिल जमा करने के बाद राज्य सरकार के जयपुर कार्यालय से समय पर पेंशन जारी कराने की कार्यवाही की जा रही है। 

उन्होंने आरोप लगाया की राज्य सरकार के के आदेश के बावजदू दीपवाली से पहले सितंबर माह की पेंशन और अक्टूबर माह की पेंशन बिल तक भी नहीं बनाया गया है। कबकी अन्य पेंशनर को दीपवाली से पूर्व ही अक्टूबर की पेंशन का भुगतान कर दिया गया था। इससेविश्विद्यालय दवरा किया गया पक्षपात स्पष्ट रूप से दिखता है। 

उन्होंने बताया कि पेंशनभोगी मुश्किल आर्थिक स्थिति में है। उनके पास अपने दैनिक खर्च के लिए पैसे नहीं बचे है। विश्वविद्यालय खासकर वित्त नियंत्रक कार्यालय इन पेंशनधारियों के प्रति बेहद असंवेदनशील रवैया दिखा रहा है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal