जर्जर हो चुके है मुल्ला तलाई के सरकारी आवास


जर्जर हो चुके है मुल्ला तलाई के सरकारी आवास 

PWD नहीं दे रही है ध्यान
 
जर्जर हो चुके है मुल्ला तलाई के सरकारी आवास
कल एक घर का छज्जा गिर पड़ा था, गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई 
 

उदयपुर 26 जुलाई 2020 । शहर के मुल्लातलाई स्थित ओटीसी स्कीम में सरकारी आवास जर्जर हो चुके हे। कुछ मकानो की हालत तो एसी है की वो कभी भी गिर सकते है । जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। आवास में रहने वाले सरकारी कर्मचारी सुबह निकल जाते हे पर पीछे परिवार की चिंताए सताए रहती हे।

कल एक आवास में दुर्घटना होते होते बची जिसमें एक ग्रहिनी चपेट में आ सकती थी। घर का कार्य करते समय छत से एक छज्जा उनके पास आ गिरा जिससे वो घबरा गयी और बाल बाल बची। गनीमत रही की कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 

क्षेत्रवासियों का कहना है की इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोग कई बार PWD में शिकायत भी की पर शायद ज़िम्मेदार किसी बड़ी वारदात के घटित होने का इंतज़ार कर रहे हे । इधर कांग्रेस सेवादल ने ऐलान किया है की गर इस समस्या पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया तो वह pwd में बेठे अधिकारियों का घेराव करेगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal