वार्ड 56 - जिम्मेदार मस्त जनता त्रस्त


वार्ड 56 - जिम्मेदार मस्त जनता त्रस्त

समय पर काम नहीं होने से परेशान वार्ड 56 के बाशिंदे 

 
वार्ड 56 - जिम्मेदार मस्त जनता त्रस्त
खुदी हुई आधी अधूरी क्षतिग्रस्त सड़के बनी परेशानी का सबब 

उदयपुर शहर के बोहरवाड़ी के वार्ड 56 स्थित जाकिर हुसैन मार्ग के पास सोनियो का नोहरे में कई महीनों से स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी का काम यहां नवंबर से चल रहा है। लेकिन मार्च महीने तक भी पुरा नही हुआ है। वार्ड नं 56 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाला विकास गति नहीं पकड़ पा  रहा है। सीवरेज लाइन के आधा अधूरा काम के कारण वार्ड की सड़के खूदी हुई है। सीवरेज लाइन में भी समस्या है। काम अधूरा होने के कारण सड़क का निर्माण पुरी तरह से नहीं किया जा रहा है। यह कार्य एलएनटी की ओर से किया जा रहा है। 

आम तौर पर देखा गया है, सरकारी विभागों में ताल मेल नहीं होने की वजह से सड़को पर बार बार खुदाई होती है - जैसे एक बार जल विभाग ने लाइन बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की। इसके साथ ही कुछ महीनों के बाद उसी सड़क की बिजली विभाग ने फिर से खुदाई शुरु कर दी। ऐसा ही कुछ इस इलाके में देखने को मिला मगर आश्चर्य की बात यह है की सिर्फ एक ही विभाग एक ही सीवरेज लाइन बराबर नहीं बिछा पा रहा है और सड़क की बार बार खुदाई करने से सड़क पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। 

कछुआ चाल से चलने वाले काम के साथ कभी लेबर गढ्ढे खोदते है फिर उसको बंद कर देते है। ऐसा करने से सड़क पुरी तरह क्षतिग्रस्त है। ऐसे में जब वहां से आम जनता गुजरती है तो गढ्ढों में पैर फिसलने से कई लोगों को चोट का सामना करना पड़ा  है। सड़क में गढ्ढे होने की वजह से आमजन के साथ साथ दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों और आमजन का कहना है कि स्मार्ट सिटी का काम कई महीनों से चल रहा है। ठेकेदार वहां समय पर मौजूद नहीं रहते है। वहीं लेबर की संख्या भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। 

जब उदयपुर टाइम्स की टीम ने वहां पहुंच कर आमजन और दुकानदारों से बात की तो आमजन के साथ साथ वार्ड पार्षद का दर्द भी छ्लक उठा

सिवरेज लाइन के काम कई दिनो से चल रहा है। जगह-जगह सड़क खोदने और गढ्ढे होने के कारण ग्राहक भी नहीं आते है। कोविड के बाद अब रोजगार शुरु हुआ था लेकिन स्मार्ट सिटी के काम ने कई महीनों से रोजगार रोक रखा है। - शानू खान (दुकानदार)

स्मार्ट सिटी का कई महीनों से चलाया जा रहा है। इससे आमजन ही नहीं यहाँ से गुज़रने वाले सभी लोगो के साथ हमें भी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। कई अधिकारियों से शिकायत करने पर भी काम को पुरा नहीं किया जा रहा है। - शहनाज़ अय्यूब पार्षद वार्ड नं 56

कई महीनों से काम चल रहा है। लेबर की संख्या बढ़ा दी जाएगी। ठेकेदार भी समय पर मौजूद रहेगा। काम को पुरी तरह से किया जाएगा। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। - एलएनटी इनचार्ज गागुंली

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal