मुखर्जी चौक पर निगम की बड़ी कार्रवाई
अतिक्रमण हटाए गए, सब्जी मंडी से कई बकरियाँ जब्त
उदयपुर ,8 दिसंबर 2025 -- मुखर्जी चौक पर नगर निगम का बड़ा एक्शन, अतिक्रमण हटाए गए और सब्जी मंडी से बकरियाँ जब्त उदयपुर, उदयपुर नगर निगम ने शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र मुखर्जी चौक में यातायात और राहगीरों के लिए बाधा बन रहे अतिक्रमणों के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही की है।
निगम की टीम ने आज सुबह यह अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक सड़कों को मुक्त करना और यातायात के प्रवाह को सुगम बनाना था। सड़क पर पसरे अतिक्रमणों पर चला बुलडोजर कार्यवाही के दौरान, निगम के दस्ते ने मुख्य रूप से व्यापारियों द्वारा सड़क पर किए गए अवैध कब्जों को निशाना बनाया। कई दुकानदारों ने अपना सामान और डिस्प्ले काउंटर सड़क के एक बड़े हिस्से पर लगाकर यातायात को बाधित कर रखा था। निगम के कर्मचारियों ने सड़क और फुटपाथ पर रखे गए अतिरिक्त सामान, होर्डिंग्स, और अस्थायी ढांचों को तुरंत हटवा दिया। इस दौरान कुछ व्यापारियों द्वारा विरोध की खबरें भी आईं, लेकिन निगम टीम ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।
एक नगर निगम अधिकारी ने बताया, "मुखर्जी चौक शहर का एक व्यस्त इलाका है। व्यापारियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमणों के कारण यहां अक्सर जाम लगता था और पैदल चलने वालों को परेशानी होती थी। यह कार्यवाही शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने के हमारे निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।" सब्जी मंडी से बकरियाँ जब्त अतिक्रमण हटाने के अलावा, निगम टीम ने पास की सब्जी मंडी क्षेत्र में भी औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान, टीम ने मंडी में अवैध रूप से मौजूद कई बकरियों को भी जब्त किया। बताया गया है कि इन पशुओं के कारण मंडी क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी और वे खुले में पड़ी सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे थे। निगम ने स्पष्ट किया है कि जब्त किए गए पशुओं पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा और व्यापारियों को भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
