उदयपुर 2 अक्टूबर 2024। अंजुमन रजा ए मुस्तफा सोसायटी, बागपुरा राजसमंद के बैनर तले वहां से आए मुस्लिम समाज के लोगों ने उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर इक्कठा हो कर प्रदर्शन किया और वर्तमान में वहां के हालत को लेकर उदयपुर रेंज आएजी को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बात राखी और कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर लोगों ने ज्ञापन के जरिए आरोप लगाया की उनके वहां हालात बहुत ख़राब है और एक पक्ष के लोगों को विशेष रूप से टारगेट किया रहा है।
ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया की शहर में हर जगह से मुस्लिम समाज के लोगों को बे वजह गिरफ्तार भी किया जा रहा है। साथ ही अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ये भी बताया की कुछ लोगों ने असामाजिक तत्वों द्वारा किये गए छोटे से झगड़े को बड़ा बना दिया, साथ ही इस घटना से उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है और उनकी माँ बहनो के साथ मारपीट हुई और उनकी स्त्री लज्जा भी भंग हुई है।
अपने ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने आईजी को अवगत करवाया की कुछ दिन पूर्व भी कुछ भ्रामक बातें फैलाकर कुछ लोगों को अरेस्ट किया गया जिसका कोई साक्ष्य नहीं है।
साथ ही पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके घरों पर झंडे नहीं लगाने देने और जुलुस नहीं निकालने देने का प्रयास किया गया। और इसके खिलाफ पेश किए गए परिवाद पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।
प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के जरिये मांग की है कि राजसमंद के मामू भानेज दरगाह का जो बोर्ड हटाया गया है उसे पुनः लगवाया जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए ताकि जो लोग जातिवाद के नाम पर दंगा करते हैं, लोगों को भड़कते हैं उनमे डर पैदा हो सके।
साथी उन्होंने मांग की कि जो भी लोग अपराध करते है, चाहे वो किसी भी धर्म के हों उन पर संवैधानिक रूप से कार्यवाही की जानी चाहिए और उन मामलों को जातिगत रूप नहीं दिया जाए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal