उदयपुर 1 मार्च 2025 । उदयपुर संभाग के मरकजी हिलाल कमेटी अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के अनुसार पवित्र माह रमज़ान का आगाज़ 2 मार्च 2025 को पहले रोज़े के साथ शुरू होगा।
अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया कि इस्लामी तारीख 29 शाबान 1446 हिजरी मुताबिक 28 फरवरी 2025 बरोज जुम्आ को माह रमजानुल मुबारक का चांद देखने का एहतमाम किया गया मगर उदयपुर व संभाग में कहीं भी चांद नजर नहीं आया।
उन्होंने बताया कि दूसरी जगहों पर राब्ता कायम किया गया मगर कहीं से चांद देखे जाने की कोई इत्तेला नहीं मिली। जिसके चलते 30वां चांद मानते हुए 2 मार्च, 2025 बरोज इतवार को माह रमजानुल मुबारक का पहला रोजा होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal