Rajsamand:माय हॉस्पिटल, क्लीन हॉस्पिटल अभियान


Rajsamand:माय हॉस्पिटल, क्लीन हॉस्पिटल अभियान 

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Rajsamand

News-माय हॉस्पिटल, क्लीन हॉस्पिटल अभियान 

राजसमंद। केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रत्येक योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन कर हर पात्र व्यक्ति को समुचित ढंग से लाभान्वित किया जाए, कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे, अधिकारी फील्ड में यह देखें कि विभागीय योजनाओं का कितना क्रियान्वयन हो पा रहा है... ये निर्देश जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने सोमवार को चिकित्सा, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास, राजीविका, शिक्षा, सहकारिता, समाज कल्याण विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य रूप से अपार आईडी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना, शाला स्वास्थ्य, मंगला पशु बीमा योजना, स्वच्छता सर्वे, विशेष सफाई अभियान, राइजिंग राजस्थान, मेगा क्रेडिट कैंप राजीविका, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना, किसान रजिस्ट्री, पेंशन सत्यापन सहित अन्य योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा हुई। बैठक में अपार आईडी की समीक्षा के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा ने जानकारी दी कि सरकारी विद्यालयों की प्रगति 78.71 प्रतिशत और निजी विद्यालयों की प्रगति 58.05 प्रतिशत रही। इस पर कलक्टर ने आधार संबंधी समस्याओं को दूर कर सभी बच्चों को अपार से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

शाला स्वास्थ्य की समीक्षा के दौरान चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग द्वारा 71 में से 45 बच्चों को उदयपुर रेफर किए जाने की जानकारी पर कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की बीमारियों का वर्गीकरण किया जाए और आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में भी निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों के इलाज के दौरान स्थानीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति रहे और परिजनों से समन्वय बनाकर उपचार किया जाए।

पशुपालन विभाग की समीक्षा में मंगल पशु बीमा योजना के तहत 34,973 पशुओं का बीमा किया गया, जिसकी प्रगति 117 प्रतिशत रही। पंचायती राज विभाग से मनरेगा, पूर्ण कार्य, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं मॉडल विलेज की प्रगति पर चर्चा हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई एवं मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

अस्पतालों में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान "माय हॉस्पिटल, क्लीन हॉस्पिटल" 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके तहत समस्त चिकित्सा संस्थानों में प्रभावी रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा। नगर परिषद राजसमंद एवं नगर पालिका नाथद्वारा के आयुक्तों को निर्देश दिए गए कि कचरा पात्रों का प्रभावी वितरण करें और कचरा फैलाने वालों पर चालान की कार्रवाई करें। नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय ने बताया कि अब तक 650 डस्टबिन वितरित किए जा चुके हैं और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को और बेहतर बनाया गया है। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई एवं रखरखाव की कार्रवाई लगातार जारी है। सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायतों में लिगसी वेस्ट हटाने का अभियान पूर्ण किया जाकर सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग कर संग्रहित किया गया है। इसके अलावा, 1 मार्च को प्रोजेक्ट सक्षम सखी के द्वितीय संस्करण के तहत आयोजित होने वाले राजीविका के होली मैले एवं मेगा क्रेडिट कैंप को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। गोपाल क्रेडिट योजना का लक्ष्य शीघ्र पूरा कर अधिकतम लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाने पर चर्चा की गई।

News-राजनगर व कांकरोली थाने में बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर हुआ आमुखीकरण

राजसमंद 18 फरवरी। उदयपुर रेंज पुलिस द्वारा रेंज स्तर पर संचालित पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अर्न्तगत सोमवार को राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजत विश्नोई के मार्गदर्शन में राजनगर एवं कांकरोली थाने में बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर थाना स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोंजन किया गया। राजनगर में थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज के दौर में साइबर क्राइम सबसे बड़ी समस्या है जिसस सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी शिकार होकर प्रभावित हो रही है। हम सभी को विद्यालयों में वत्सल वार्ताओं एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित व जागरूक करने की जरूरत है। कार्यक्रम में संबंधित पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों सहित थाने पर चयनित पुलिस मित्र ग्राम रक्षक तथा सुरक्षा सखियों ने भाग लिया। इन थाना स्तरीय आमुखीकरण में बाल संरक्षण विशेषज्ञों ने बाल संरक्षण संबंधित विषय बाल मित्र पुलिस व्यवस्थाओं तथा बाल संरक्षण से संबंधित समुदाय स्तरीय विषयों पर आमुखीकरण उपलब्ध कराया।

इधर कांकरोली थाने में आयोजित आमुखीकरण कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में थाना स्तर पर बाल मित्र पुलिस प्रक्रियाओं और समुदाय में बाल संरक्षण में उनकी भूमिका के संबंध में चर्चा की गई। यहां पुलिस थाना प्रभारी भीमारामए सहायक पुलिस निरीक्षक निर्भय सिंह व ओम सिंह ने बालकों को भिक्षावृति से दूर रखने एवं जरूरतमंद बच्चों को परिवार की तरह वातावरण के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानेए समुदाय से उपस्थित पुलिस मित्रोंए सुरक्षा सखियोंए ग्राम रक्षकों को बाल संरक्षण संबंधित अधिनियमों की जानकारी दी। दोनों पुलिस थानों में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनिसेफ की सभाग स्तरीय बाल संरक्षण सलाहकार सिंधु बिनुजीत ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पुलिस मित्रए ग्राम रक्षक तथा सुरक्षा सखियों को बाल संरक्षण से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार करते हुए उन्हें सुरक्षित वातावरण उवलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम व बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभ्ी को मिलकर प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में आमजन ने पुलिस के साथ आने वाली समस्याओं के बारे में बताया जिसके बारे में विशेषज्ञों ने इसके लिए बनाए गये अधिनियम व प्रावधानों की जानकारी दी। सलाहकार द्वारा आमजन में जागरूकता के लिए बाल संरक्षण विषयक पोस्टर्स भी पुलिस थाने पर उपलब्ध कराए गए। थाना स्तरीय आमुखीकरण में कांकरोली थाने के कांस्टेबल विक्रम सिंह, विशेष किशोर पुलिस इकाई के हेड कानि सोहन लाल सहित कार्यक्रम टीम का सहयोग रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags