geetanjali-udaipurtimes

सांसद महिमा कुमारी ने नाथद्वारा में मेडिकल कॉलेज की उठाई मांग

जल्द से जल्द शुरू हो मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य :सांसद
 | 

राजसमंद/नई दिल्ली 4 दिसंबर 2025 । सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने संसद में राजसमंद संसदीय क्षेत्र के नाथद्वारा में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करने की मांग उठाई है।

सांसद ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र राजसमंद के अंतर्गत आने वाले द्वारा नाथद्वारा विधानसभा के गुंजोल ग्राम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए राज्य के बजट वर्ष 2023 में घोषणा हुई थी और भूमि आवंटन भी किया गया था, परन्तु भवन निर्माण आरंभ अभी तक नहीं हो सका है। इसका क्या कारण हो सकता है ?

उन्होंने कहा कि जिले में जनजाति बहुल क्षेत्र भीम, कुंभलगढ़ में जनजाति समुदाय वर्षों से रह रहे हैं। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता है।

जहाँ इन क्षेत्रों में नई मेडिकल संस्थाओं का निर्माण कर स्वास्थ्य सेवाओं के विकास की आवश्यकता है, वहीं मौजूदा मेडिकल संस्थाओं में नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों की संख्या में वृद्धि के साथ उच्च स्तरीय मेडिकल सुविधाओं का विस्तार करना बेहद जरूरी है।

और जब गुंजोल में राज्य के बजट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज का निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है, तो कोई कारण नहीं बनता है कि इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर न किया जाए जाए।

मेडिकल कॉलेज निर्माण में आ रही विभिन्न बाधाओं और मौजूदा स्वास्थ्य संस्थाओं में नर्सिंग स्टाफ सहित आधारभूत मेडिकल सरचनाओं की कमी के कारण जनता विशेषकर नाथद्वारा और जनजाति बहुल क्षेत्र जैसे भीम और कुंभलगढ़ इत्यादि में स्वास्थ्य सेवाओं की आसान उपलधता पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है।

क्षेत्र में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए यथासंभव नीतिगत प्रयास करने जरूरी है।

#Nathdwara #Rajsamand #MahimaKumari #RajasthanNews #UdaipurNews #MedicalCollege #Gunjol #HealthcareRajasthan #Bhim #Kumbhalgarh #DevelopmentNews #RajasthanParliament #TribalRegionHealthcare

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal