उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 

इस लोक अदालत में सैंकड़ो प्रकरण रखे गए हैं

 
rashtriy lok adalat

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आज उदयपुर के विभिन्न न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। मामलों का राजीनामे से निस्तारण करने के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने लोक अदालत के लिए बेंचो का गठन किया। 

इस लोक अदालत में सैंकड़ो प्रकरण रखे गए हैं । जिसके निस्तारण के लिए बैंकों और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। लोक अदालत के माध्यम से मोटर एक्सीडेंट, चैक अनादरण , फौजदारी मामले सहित पारिवारिक मामलों से संबधित विभिन्न प्रकरणों का आपसी राजीनामे के माध्यम से केस निपटायें जा रहे है।  

न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के अलावा प्री लिटिगेशन स्टेज पर लोन मामले और अन्य प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। लोक अदालत का मुख्य उद्धेश्य समाज में लोगो के बीच आपस में भाईचारा बनाए रखना ओर परिवार में सुख समृद्धि बनाए रखने के साथ ही राष्ट्र का विकास करना है।

पिछले कुछ समय से लगातार लोक अदालतों के आयोजनों से न्यायालय में लम्बित मामलों की संख्या में कमी आयी है।इस दौरान उदयपुर के ज़िला एवम् सेशन न्यायलय के न्यायाधीश कुलदीपशर्मा मौजूद रहे।

विशेष न्यायालय के दौरान एक्सीडेंट के मामले में 2021 से लंबे चल रहे मामले में कोर्ट ने आपसी राजन राजीनामा करते हुए इंश्योरेंस कंपनी से एक करोड़ 1 लाख रूपए का क्लेम दिलवाया। जानकारी के अनुसार  प्रमिला कुमारी बनाम भेरूलाल मीणा का मामला एम ए सी टीकोर्ट क्रमांक संख्या 1 मैं 2021 से विचाराधीन था।

जानकारी के अनुसार घटना 1 मार्च 2021 शाम 5.30 pm का था, जब मृतक शांति लाल निवासी देवाली जो की अमूल फैक्ट्री RIICO Industrial Area में कांट्रेक्टर का काम करता था अपनी मोटर साईकल पर जा रहा था तभी तेज गति से आ रही पिचकप ने शांतिलाल की मोटर्सइकल को टक्कर मारदी जिसमे मृतक शांतिलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के अहमदाबाद ले जाया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इसके बाद उसकी पत्नी प्रमिला और बेटी ने आरोपी ड्राइवर भेरूलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और तब से मामला कोर्ट में लंबित था। इसके चलते 13 जुलाई को लोक अदालत में बड़ा फैसला लेते हुए राजी नामे के बाद पीड़ित पक्ष को 1 करोड़ 1 लाख रूपए कस क्लेम दिलाया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal