डूंगरपुर आगार में बस सारथियों की आवश्यकता


डूंगरपुर आगार में बस सारथियों की आवश्यकता

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित है तथा परिचालक लाइसेन्स होना अनिवार्य है। 

 
dungarpur bus depot

डूंगरपुर 3 दिसंबर 2024। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, डूंगरपुर आगार में वाहनों में परिचालक कार्य के लिए बस सारथियों की आवश्यकता है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित है तथा परिचालक लाइसेन्स होना अनिवार्य है। 

उपरोक्त कार्य के लिए मासिक राशि 13 हजार रूपए प्रतिमाह प्रतिफल राशि दी जाएगी। मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार निगम कार्यालय राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, केन्द्रीय बस स्टेण्ड डूंगरपुर पर उपस्थित होकर बस सारथी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal