नीमच माता मंदिर में बड़े स्तर पर जीर्णोद्धार होगा


नीमच माता मंदिर में बड़े स्तर पर जीर्णोद्धार होगा 

49 लाख की योजना से बदलेगा स्वरूप

 
Neemach Temple restoration

उदयपुर 4 नवंबर 2025। मेवाड़ की वैष्णोदेवी के रूप में प्रसिद्ध नीमच माता मंदिर अब नए स्वरूप में नजर आएगा। पर्यटन विभाग ने मंदिर के विकास और मरम्मत कार्यों के लिए 49 लाख 42 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया है। यह राशि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को ट्रांसफर कर दी गई है, जिसके बाद जल्द ही मंदिर परिसर में कार्य शुरू किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (विकास) आनंद कुमार त्रिपाठी ने स्वीकृत फंड को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को भेज दिया है। बजट के अनुसार मंदिर के जीर्णोद्धार पर 5.23 लाख रुपये, मंदिर की दीवारों की मरम्मत पर 1.29 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

मंदिर परिसर में एमएस ग्रिल निर्माण पर 2.99 लाख रुपये, मुख्य प्रवेश द्वार से नए फ्लोर और पाथवे निर्माण पर 21.13 लाख रुपये, सीढ़ियों के जीर्णोद्धार पर 14.43 लाख रुपये, टॉयलेट में सुधार कार्य पर 2.05 लाख रुपये और सीमेंट कुर्सियों की मरम्मत पर 1.10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

पिछले वर्ष पहाड़ी पर रेलिंग के पास फोटो खिंचवा रहे छह पर्यटक दीवार गिरने से घायल हो गए थे। मंदिर सेवक मयंक कुमावत ने बताया कि घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन देकर मंदिर की स्थिति और जीर्णोद्धार की आवश्यकता से अवगत कराया गया था। इसके बाद देवस्थान विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव को बजट में शामिल किया गया।

अब स्वीकृत धनराशि जारी होने के साथ ही मंदिर परिसर में विकास कार्यों की शुरुआत होने जा रही है, जिससे आने वाले समय में भक्तों और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal