उदयपुर में पर्यटको के लिए एक खुशीखबर है। लेकसिटी में धीरे-धीरे नए नए परिवर्तन किए जा रहे है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब लेकसिटी जल्द ही एडवेंचर सिटी बनने जा रही है।
इसको लेकर यूआईटी की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है। अब पर्यटनों को लेकसिटी में 9 तरह के एडवेंचर करने को मिलेगें, जिनमें पैरासेलिंग, याचिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाई बोर्डिंग, पैराग्लाइडिंग, जिप लाइन, रॉक क्लाइमबिंग, स्काई साइकिलिंग, रोप क्रॉसिंग शामिल है। आपको बता दे कि इन सभी एडवेंचर का लुत्फ आप फतहसाहगर झील के किनारे ले सकेगें। वहीं 5 ऐसे एडवेंचर हैं, जो आपको पहली बार देखने को मिलेगें। इसके साथ ही कंपनियों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर 15 फरवरी तक यूआईटी में जमा करनी है। पर्यटन विभाग का मानना है कि दिपावली तक इनमें से कई एडवेंचर की शुरुआत कर दी जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal