बनेंगे नए रास्ते और खुलेंगे बोटल नेक


बनेंगे नए रास्ते और खुलेंगे बोटल नेक

शहर विधायक की यूडीए अधिकारियों से चर्चा

 
MLA with UDA

उदयपुर 23 जनवरी 2025 । शहर में सुगम यातायात के लिए सडक़ों का जाल बढ़ाने के लिए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन प्रयासरत है। शहर विधायक ने यूडीए में कमिश्रर और अन्य अधिकारियों से चर्चा कर शहर में कुछ नई रास्ते बनाने और कुछ स्थानों पर बोटल नेक समाप्त करने के लिए मकान मालिकों से समझौता कर उन्हें अन्यत्र जमीन देकर सडक़ चौड़ा करने को लेकर चर्चा की गई।

उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि शहर के सुगम यातायात करने के लिए और शहर में सडक़ों के विस्तारीकरण और नए मार्ग खोलने के लिए प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए शहर विधायक ताराचंद जैन ने यूडीए में जाकर आयुक्त राहुल जैन सहित अन्य निर्माण के अधिकारियों से अब तक किए गए प्रयासों और सफलाताओं पर बात की, जिसमें कुछ नए मार्ग को खोलने के लिए सहमति बनी है। इन नए रास्तों में जो भी परेशानियां आ रही थी उन्हें दूर किया गया और जिन लोगों की जमीने या मकान आ रहे थे उनसे भी सहमति लेकर उन्हें भी उचित मुआवजा देने के लिए आश्वस्त किया। यूडीए में बैठक के दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन, यूडीए कमिश्रर राहुल जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा सहित अन्य निर्माण के अभियंता, तहसीलदार और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

पटेल सर्कल से मल्लातलाई तक का सीधा मार्ग खुलेगा

यूडीए में सबसे पहले चर्चा पटेल सर्कल से मल्लातलाई के नए मार्ग पर की गई। पटेल सर्कल से दूधतलाई, जलबुर्ज, सीतामाता और पिछोला रिग रोड़ होते हुए एक रास्ता सीधा मल्लातलाई चौराहे की ओर जा रहा है। इस रास्ते में ट्राईडेंट के पास में एक खातेदारी जमीन है, जहां पर जाकर यह रास्ता बंद हो रहा है। इस जमीन में से करीब 40 फीट चौड़ा और करीब 150 लम्बा रास्ता निकालने पर जमीन मालिक से सहमति बनी और इसके एवज में जमीन मालिक को जमीन के बदले जमीन की दी जाएगी। मात्र 150 फीट के इस टुकड़े पर सडक़ बनते ही मल्लातलाई जाने वालों को शहर के यातायात में फंसकर सीधा पटेल सर्कल से ही मल्लतलाई के लिए एक नया रास्ता बन जाएगा।

सर्विस रोड़ के लिए नेहरू हॉस्टल की जमीन होगी अधिग्रहित

नेहरू हॉस्टल पास के सर्विस रोड़ बनाने के लिए शहर विधायक ताराचंद जैन काफी समय से प्रयास कर रहे है। पहले सुविवि की वीसी से बात की थी जिस पर वीसी ने सर्विस रोड़ के लिए जमीन भी दी थी। यूडीए ने काम भी शुरू किया था पर यह काम बंद हो गया था। यूडीए में हुई बैठक में इस पर भी चर्चा की गई, जिसमें यूडीए के अधिकारियों ने बताया कि नेहरू हॉस्टल में 108 मीटर जमीन यूडीए की निकल रही है और इसके अलावा 92 मीटर जमीन यूडीए से खरीदकर मुआवजा देकर सर्विस रोड़ बनाई जाएगी।

नागदा रेस्टोरेंट पर बोटल नेक टूटेगा

यूडीए में हुई बैठक में शहर विधायक ताराचंद जैन ने नागदा रेस्टोरेंट पर बोटल नेक पर भी बात की। यूनिवर्सिटी रोड़ से नागदा रेस्टोरेंट से एक रास्ता रूपसागर होकर 100 फीट रोड़ होता हुआ आरटीओ रोड़ की ओर जा रहा है पर नागदा रेस्टोरेंट के वहां पर दो दुकानें बोटल ने बन रही है। इस पर भाजपा नेता नानालाल बया ने इन दुकान मालिकों से बात की तो इन दोनों दुकानों के मालिक ने अच्छी जगह पर दुकानों के बदले दुकाने देने पर बोटलनेक में आ रही अपनी दोनों दुकाने तोडऩे की सहमति दी है। शहर विधायक जैन ने यूडीए के अधिकारियों से इन दुकानों के स्थान पर दुकाने देने के निर्देश दिए।

कुम्हारों का भट्टा रेल्वे ट्रेक के दोनों ओर बनेंगे नए रास्ते

बैठक में कुम्हारों का भट्टा रेल्वे ट्रेक के दोनों ओर नए रास्ते बनाने पर चर्चा की। रेल्वे ट्रेक के पास-पास दोनों ओर नई सडक़ें बनाई जाएंगी, जिसमें एक सडक़ नोखा होते हुए सेवाश्रम ओवरब्रिज के नीचे निकलेगी और एक नया रास्ता माली कॉलोनी 100 फीट रोड़ पर निकलेगा। इन दोनों नए रास्तों में कुछ लोगों की जमीनें आ रही है जिन्हें विधायक ताराचंद जैन ने अधिग्रहित करने के निर्देश दिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal