भीलवाड़ा 25 फरवरी 2025। ज़िला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में नगर विकास न्यास में सोमवार को न्यास की 223वीं बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विकास के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और न्यास के योजना क्षेत्र, गैर योजना क्षेत्र, पेराफेरी क्षेत्र में 1112.59 लाख रुपए के नवीन विकास कार्यों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
बैठक में इन प्रकरणों पर हुई चर्चा
बजट घोषणा वर्ष 2025-26 राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड को 132 केवी जी.एस.एस. निर्माण हेतु भूमि आवंटन हेतु राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में रामप्रसाद लढा नगर में भूमि दी जानी प्रस्तावित है। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड को 132 केवी जी.एस.एस. के लिये भूमि आवंटन के क्रम में ड्राईंग शाखा व भवन निरीक्षक द्वारा संयुक्त मौका देखा गया। बैठक में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड को 132 केवी जी.एस.एस. निर्माण हेतु भूमि आवंटन प्रकरण न्यास बैठक में रखा गया।
रोडवेज बस स्टेण्ड से कोठारी नदी तक नाला निर्माण कार्य की तकनीकी स्वीकृति के संबंध में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट भीलवाड़ा की गवर्निंग काउन्सिल की बैठक द्वारा रोडवेज बस स्टेण्ड से कोठारी नदी तक नाला निर्माण कार्य के लिये राशि 1230.00 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर कार्यकारी संस्था नगर विकास न्यास भीलावड़ा को बनाया गया है। इस कार्य की तकनीकी स्वीकृति के अनुमोदन हेतू प्रकरण बैठक में रखा गया।
भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन्टरलोकिंग टाईल लगाने के कार्य की तकनीकी स्वीकृति के संबंध में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट भीलवाड़ा की गवर्निंग काउन्सिल की बैठक द्वारा भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन्टरलोकिंग टाईल लगाने के कार्य के लिये राशि 500 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर कार्यकारी संस्था नगर विकास न्यास भीलावड़ा को बनाया गया है। इस कार्य की तकनीकी स्वीकृति के अनुमोदन हेतू प्रकरण बैठक में रखा गया।
भीलवाड़ा शहर के चारों ओर स्थित 200 फिट रिंग रोड़ के सुदृढ़ीकरण का कार्य हेतु डीएमएफटी की बैठक में भीलवाड़ा शहर के चारों ओर स्थित 200 फिट रिंग रोड़ के सुदृढ़ीकरण का कार्य के लिये राशि 900 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। इस कार्य की तकनीकी स्वीकृति के अनुमोदन हेतू प्रकरण बैठक में रखा गया।
नवीन निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति
न्यास की बैठक में योजना क्षेत्र, गैर योजना क्षेत्र और पैराफेरिक क्षेत्र में 1112.59 लाख रुपए के वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए निम्नलिखित नवीन निर्माण कार्यां प्रस्तुत किए गए
सत्यम कॉम्प्लेक्स की मरम्मत और रिनोवेशन का कार्य
तिलक नगर योजना में नेहरू विहार 120 फीट रोड पर नाला निर्माण का कार्य
ट्रांसपोर्ट नगर एवं आसपास के क्षेत्र में रोड सुदृढ़ीकरण का कार्य
रिकारपैटिंग ऑफ बीटी वर्क इन सेक्टर वन आजाद नगर
कंस्ट्रक्शन ऑफ सीसी रोड इन सेक्टर ए आजाद नगर
कंस्ट्रक्शन ऑफ सिंथेटिक बैंक ट्रैक (स्केटिंग ट्रैक) इन पटेल नगर यूआईटी स्कीम भीलवाड़ा
पांसल चौराहे से रेलवे लाइन तक सौ फीट रोड पर लगी एलईडी लाइटों के स्थान पर डेकोरेटिव एलईडी लाइट लगाने का कार्य
ईरास सर्किल से स्वागत द्वार तक बने डिवाइडर में बोगन विलिया के पौधे लगाकर दो साल तक रख रखाव का कार्य
न्यास के जोन नंबर चार में स्थित पंचवटी के विभिन्न सेक्टरों में नाला नाली व क्रॉसिंग का निर्माण कार्य
भीलवाड़ा शहर में सीए सर्किल से पटेल नगर विस्तार योजना के सेक्टर 9, मुख्य सड़क का नवीनीकरण का कार्य
भीलवाड़ा में पटेल नगर योजना सेक्टर 7 में बापू नगर एवं पटेल नगर को जोड़ने वाली सड़क का नवीनीकरण का कार्य
रेलवे लाइन के पूर्वी साइड में न्यास की योजना एवं गैर योजना क्षेत्र में लगी रोड लाइट रिपेयर एवं रखरखाव का कार्य
न्यास कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में एवं न्यास के विभिन्न जोनों में अकुशल कुशल उच्च कुशल कार्मिक लगाने का कार्य
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal