जयपुर-असारवा एक्सप्रेस में नई सुविधा शुरू


जयपुर-असारवा एक्सप्रेस में नई सुविधा शुरू

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 65 स्टेशनों की यात्री सुविधाओं का लोकार्पण

 
new facilities in jaipur asarwa express

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे पर विभिन्न यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली का लोकार्पण एवं जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रिटेंड कंबल कवर की सुविधा का शुभारंभ आज 16 अक्टूबर 2025 को खातीपुरा (जयपुर) पर आयोजित कार्यक्रम से किया गया। 

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे के 65 छोटे एवं मध्यम स्टेशनों पर नए प्लेटफॉर्म, प्लेटफॉर्म उन्नयन एवं विस्तार तथा एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली की सुविधाओं का लोकापर्ण किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और रेलवे क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और मार्गदर्शन के कारण ही रेलवे क्षेत्र में इतने बड़े परिवर्तन संभव हो पाए हैं। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री ने जयपुर-असारवा एक्सप्रेस के सभी वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रायोगिक तौर पर प्रिटेंड कंबल कवर की सुविधा की भी शुरूआत की गई। 

खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी, बगरू विधायक कैलाश चन्द वर्मा महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ, मंडल रेल प्रबन्धक जयपुर रवि जैन, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal