Rajsamand News: पिपलांत्री पर्यावरण महोत्सव में शामिल हुए सहकारिता मंत्री और अन्य खबरें


Rajsamand News: पिपलांत्री पर्यावरण महोत्सव में शामिल हुए सहकारिता मंत्री और अन्य खबरें

 
rajsamand news 16 august news from rajsamand

पर्यावरण संरक्षण हो हर व्यक्ति की प्राथमिकता- सहकारिता मंत्री गौतम दक

ग्राम पंचायत पिपलांत्री में शुक्रवार को पिपलांत्री पर्यावरण महोत्सव का भव्य आयोजन सहकारिता मंत्री गौतम दक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, विधायक दीप्ति माहेश्वरी, पद्मश्री डॉ. श्याम सुन्दर पालीवाल, सरपंच अनिता पालीवाल आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमान सिंह राठौड़, पद्मश्री लक्षमण सिंह लापोड़िया भी उपस्थित रहे।

सहकारिता मंत्री दक ने कहा कि ग्राम पंचायत पिपलांत्री में किये जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में कई सालों से उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। श्री दक ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण, सरकारी भूमियों को बचाव और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों का रख-रखाव हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए अन्यथा एक दिन हम सभी को प्रकृति के तांडव का सामना करना पड़ सकता है। मंत्री दक ने ग्राम पंचायत के कार्यों में हर सम्भव सहयोग देने का भी मंच से आह्वान किया। कार्यक्रम में सांसद महोदया द्वारा भी ग्राम पंचायत के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पिपलांत्री की तरह के कार्य हर ग्राम पंचायत में होने चाहिए। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पेड़ हमारा पालन पोषण करते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं उसी प्रकार हमारा भी दायित्व है कि हम प्रत्येक पेड़ की सुरक्षा एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठाएं।

ग्राम पंचायत पिपलांत्री के ग्राम विकास अधिकारी बी. आर. सैनी ने बताया कि पर्यावरण महोत्सव में वर्ष 2023-24 में जन्मी 31 नवजात कन्याओं के नाम सुकन्या योजना में 21000 रू की सावधि जमा की पासबुक भेंट की गई तथा प्रत्येक बच्ची के नाम से उनके माता पिताओं द्वारा 111 पौधे लगाए गए। पिपलांत्री पर्यावरण महोत्सव देश में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में अनूठी मिसाल बन चुका है। कार्यक्रम में अरविन्द सिंह प्रधान, विजय कुमार रैगर तहसीलदार, पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी महेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, प्रहलाद सिंह राठौड़, महावीर सिंह चारण, ऋषि खत्री, पटवारी नीरज चौधरी, गोपाल, भंवर सिंह, नैन सिंह, खमाण सिंह और आस-पास के विद्यालयों से आया स्टाफ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

राजीविका जिला कार्यालय पर मनाया स्वतंत्रता दिवस

राजीविका जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने ध्वजारोहण किया।

rajsamand news independence day celebration

डॉ. सुमन अजमेरा ने अपने संबोधन में बताया कि यह गर्व का विषय है कि जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल द्वारा राजीविका के जिला प्रबंधक भैरू लाल बुनकर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा डीपीएम ने विभिन्न उपखंड स्तरों पर भी कुल 14 स्टाफ सदस्यों और समूह की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही जिला कार्यालय में राजीविका की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 कर्मचारियों और CLF के केडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राजीविका जिले में 8,518 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर 1,25,178 परिवारों के साथ आजीविका संवर्धन की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal