राजसमंद के चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन NH-162 E का कार्य द्रुत गति से जारी


राजसमंद के चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन NH-162 E का कार्य द्रुत गति से जारी

मुआवजे वितरण को लेकर तत्परता से की जा रही कार्यवाही, अब तक 100 करोड़ का मुआवजा वितरित

 
NH 162 E Charbhuja to bhatewar

राजसमंद 12 दिसंबर 2024। चारभुजा से भटेवर तक निर्माणाधीन एनएच-162 ई का कार्य द्रुत गति से जारी है। सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएच खण्ड उदयपुर के अधिशाषी अभियंता भूपेंद्र राठौर ने बताया कि इस हाइवे की कुल लंबाई 142 किमी होकर दो पैकेज में विभाजित है। पहला पैकेज चारभुजा से लेकर नीचली ओडन तक 88.8 किमी एवं शेष 53.23 किमी पैकेज-2 निचली ओडन से लेकर भटेवर तक है।

चारभुजा से लेकर नीचली ओडन तक पैकेज 1 का कार्य 88.80 किमी सडक में से 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें 255 बॉक्स कलवर्ट में से 240 बॉक्स, 19 में से 16 माइनर ब्रिज, 4 मैजर ब्रिज में से 3 का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में बलीचा से लेकर निचली ओडन के मध्य में नाली निर्माण, सड़क लेवलिंग, मिट्टी का कार्य एवं डामरीकरण का कार्य एवं शेष पुलियाओं का कार्य प्रगतिरत है एवं ओलादर तथा केलवाड़ा में अण्डरपास का कार्य प्रगतिरत है।

राठौर ने बताया कि लगभग आधी अवधि में ही 60 प्रतिशत कार्य कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य जल्द से जल्द पूर्ण होने की पूरी संभावना है। मुआवजा भुगतान सड़क निर्माण की प्रगति में किसी भी प्रकार से बाधक नहीं है। मुआवजा वितरण का कार्य पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा है। इस हेतु निरंतर जिला प्रशासन की ओर से शिविरों का आयोजन किया जा है एवं अतिरिक्त स्टाफ भी नियोजित किया गया है।

राजसमंद जिला क्षेत्र में पैकेज 1 और 2 दोनों का मिलाकर कुल 326 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरित होना है जिसमें से लगभग 100 करोड़ रुपए का मुआवजा वितरित हो चुका है। शेष राशि का वितरण भी किया जा रहा है। कुछ समस्याएं हितधारकों के दस्तावेज पूर्ण नहीं होने, खाता सत्यापन नहीं हो पाने, केवाईसी नहीं होने और एक ही खसरे में 20 से 25 खातेदार होने से मुआवजा वितरण में समय लग रहा है। लेकिन इस कार्य से हाइवे निर्माण बाधित नहीं होकर तेजी से जारी है। प्रशासन एवं पीडब्ल्यूडी (एनएच) द्वारा आपसी समन्वय से समय-समय पर समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags