जयपुर, 3 अगस्त। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया है कि राजस्थान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है और इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न दलालों द्वारा रिश्वत लेने व पैसे लेकर फ़र्ज़ी अनुभव प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी जानकारी मिल रही है।
इस प्रकार का भ्रष्टाचार स्वीकार्य नहीं होगा और भ्रष्टाचार की संलिप्तता पाए जाने पर एसीबी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रियदर्शी ने बताया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के प्रति बेहद संवेदनशील है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान नगर निगम सफाई कर्मचारी भर्ती के पहले चरण में 13184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal