पटवारी भर्ती परीक्षा 23, 24 को फतहसागर पर आमजन प्रवेश बंद

पटवारी भर्ती परीक्षा 23, 24 को फतहसागर पर आमजन प्रवेश बंद

शहरवासी कर सकेंगे मॉर्निंग वॉक

 
Fatehsagar udaipur

पटवारी परीक्षा में 1.28 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

आगामी 23 व 24 अक्टूबर को होने वाली पटवार भर्ती परीक्षा के दौरान फतहसागर पर आमजन का प्रवेश बंद रहेगा। इसमें 1.28 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रतिदिन 64 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एडिशनल एसपी सिटी गोपाल स्वरुप मेवाड़ा ने बताया कि फतहसागर पाल सहित क्षेत्र में दो दिन तक आमजन का प्रवेश बंद होगा। हालांकि शहरवासी मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे। वहीं एडीएम ओपी बुनकर ने बताया कि पटवार भर्ती परीक्षा दो पारियों में चार चरणों में आयोजित की जाएगी। दो दिन में 1 लाख 28 हजार 617 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

पहले दिन पहली पारी में सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक 103 केंद्रो पर 30 हजार 614 अभ्यर्थी और दूसरी पारी में 109 केंद्रो पर 32 हजार 584 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 24 अक्टूबर को पहली पारी में 8.30 से 11.30 बजे तक 109 केंद्रो पर 32 हजार 587 अभ्यर्थी परीक्षा दूसरी पारी में 109 केंद्रों पर 32 हजार 584 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में उदयपुर के अलावा डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, सिरोही आदि जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में इनके मूवमेंट को देखते हुए विभागों को व्यवस्थाएं करनी होंगी। 

   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal