geetanjali-udaipurtimes

अब शक्ति नगर का बॉटल नेक भी जल्द ही खुल सकता है

फतहपुरा सर्किल के बाद शक्ति नगर का बॉटल नेक जल्द ही हटा सकता है नगर निगम

 | 

उदयपुर, 22 दिसंबर। शहरवासियों को राहत देने के लिए नगर निगम अब शक्ति नगर का बॉटल नेक जल्द ही हटा सकता है। यह बॉटल नेक सालों से लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है।

दरअसल, सूरजपोल रोड से शक्तिनगर रोड को जोड़ने के लिए नगर निगम ने कुछ साल पहले आरसीए के बगल से 40 फीट रोड बनाई थी। लेकिन यह रोड टाउनहॉल लिंक रोड तक ही बन सकी। शक्तिनगर की कुछ इमारतें इसमें बाधा बन रही हैं।

यहां फिलहाल टू व्हीलर गुज़रने लायक ही जगह है। ऐसे में शक्तिनगर जाने वाले वाहनों को टाउनहॉल लिंक रोड होते हुए देहलीगेट जाना पड़ता है, वहां से चक्कर लगाकर ये वाहन फिर से और शक्तिनगर की तरफ आते हैं। अब निगम संबंधित बिल्डिंग मालिकों से समझाइश के प्रयास कर रहा है, ताकि शक्ति नगर रोड तक 40 फीट सड़क बन सके। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal