नर्सेज को मिले दवा लिखने का अधिकार- लबाना

नर्सेज को मिले दवा लिखने का अधिकार- लबाना

मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

 
Doctors to only prescribe Medicines available at Free Medical Centers

उदयपुर 23 मई 2023। आज राजस्थान नर्सेज यूनियन के जिलाध्यक्ष हितेश लबाना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौपा जिसमे नर्सेज की चार सूत्रीय मांगे मुख्यमंत्री को बताई जिस पर मुख्यमंत्री ने वाजिब मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। 

यूनियन सचिव गुलाम नबी ने बताया की नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार, दस वर्ष से अधिक समय से संविदा पर कार्यरत नर्सेज की सीधा राजकीय सेवा में समायोजन, नर्सेज के लिए अलग से नर्सिंग निदेशालय की स्थापना एवं प्रदेश में चल रहे ANM एवं LHV द्वारा चल रहे धरने की कोर कमेटी से सहानुभूति पूर्ण वार्ता कर जायज मांग को पूरी करवाने की मांग रखी।  

साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी उक्त मांगों से अवगत करवाया गया जिस पर उन्होंने कहा सरकार कर्मचारियों के हित मे ही कार्य कर रही है और उनकी हर वाजिब मांग की पूरा किया जाएगा। इस दौरान भोम सिंह, जितेंद्र सालवी, प्रेम अहारी, सौरभ त्रिवेदी, चंदा गहलोत सहित कई नर्सेजकर्मी मौजूद रहे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal