नर्सेज 25 को सामूहिक अवकाश पर


नर्सेज 25 को सामूहिक अवकाश पर

आंदोलन के तहत जयपुर में महारैली निकाली जाएगी

 
Nursing students visit 7500 Houses, detect 1464 people with cold-cough

उदयपुर 24 अगस्त 2023। राजस्थान नर्सिंग संयुक्त समिति की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत नर्सेज 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष ने बताया कि आंदोलन के तहत जयपुर में महारैली निकाली जाएगी, जिसमें 60 हजार नर्सेज एकत्रित होंगे।

अवकाश के बारे में बुधवार को आरएनटी प्राचार्य, एमबी चिकित्सालय अधीक्षक, पन्नाधाय अधीक्षक, सेटेलाइट, टीबी अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन देकर अवगत करवा दिया है। प्रचार्य ने सभी अधीक्षक से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बीएससी और जीएनएम के प्राचार्य से स्टूडेंट्स लगाने के लिए आदेशित किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal