उदयपुर 22 जुलाई 2023 । राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति, उदयपुर द्वारा प्रदेश व्यापी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पांचवें दिन एमबी हॉस्पिटल में धरना प्रदर्शन जारी रहा। संयोजक नरेश पूर्बिया ने बताया कि राजस्थान के अस्पतालों में कार्यरत समस्त संविदा, यू टी बी, एन आर एच एम, एनएचएम, प्लेसमेंट एजेंसी इत्यादि नर्सेज को श्रम कानून एवं दिल्ली के समान नर्सेज के अनुरूप एएनम का न्यूनतम वेतन 29200 रूपये व नर्सिंग ऑफिसर को ₹44900 प्रतिमाह मूल वेतन एवं अन्य परिलाभ दिया जाए।
संयोजक हेमंत आमेटा एवं जिलाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि राजस्थान के नर्सेज को केंद्र के समान वेतन भत्ते दिए जाएं। रेडियोग्राफर संग ने नर्सेज के 11 सुत्रीय मांगों का समर्थन किया।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह शक्तावत ,रमेश मीणा, संतोष परमार, लालचंद ऐचरा ने धरना प्रदर्शन में संबोधन दिया। रेहाना बेगम, महेंद्र सिंह सारंगदेवोत, हरि लता गंधर्व, प्रिया सेन, ओम प्रकाश अहीर, प्रदीप मेहता, सागर भट्ट, चंद्रकला नागदा ,लक्ष्मीनारायण चौहान, प्रदीप मेहता, ओम जोशी, धर्मेंद्र कुमावत, हरीश चौबीसा, निशा कुमावत, शंकर कलाल, शकीला अंसारी, अर्चना भाटी, सुनीता शर्मा, लक्ष्मीलाल सालवी, ओम खंडेलवाल, सूर्य प्रकाश खराड़ी ,हेमंत आमेटा द्वितीय, विष्णु शांडिल्य, गौरव शर्मा ,राजुराम धरने पर उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal