नर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन


नर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन 

पद से हटाए जाने से हैं नाराज

 
Nursing Student Protest

उदयपुर,31 जनवरी  - उदयपुर के एम् बी हॉस्पिटल में संविदा पर कार्यरत 53 नर्सिंग कर्मचारियों को स्थित नियुक्ति होने के बाद पद से हटाए जाने को लेकर इस निर्णय से नाराज नर्सिंग कर्मचारियों ने शुक्रवार को जम कर धरना प्रदर्शन किया और उनसे हॉस्पिटल में पुनः नियुक्ति दिए जाने की मांग की। 

प्रदर्शनकारियों ने हॉस्पिटल परिसर में हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की और राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा।

इस अवसर पर प्रदर्शनकारी रोहित मेनारिया ने कहा की  एमबी अस्पताल उदयपुर  में पूर्व से ठेके पर 53 नर्सिंग कर्मी एस.एस.बी. में कार्यरत् है जिनको नियुक्ति पाने का प्रथम अधिकार था किन्तु अन्य को नियुक्ति दी जा रही है, जो अन्याय है। हम इस अन्याय के विरूद्ध धरने पर बैठ रहे है जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।

मेनारिया ने कहा की कुल 260 नर्सिंग कर्मी हॉस्पिटल के इस बी विंग में पोस्टेड थे, लेकिन स्थाई नियुक्ति होने के बाद अब हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा अचानक से सभी को पदों से हटाया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा की वह सभी पिछले लम्बे समय से मात्र 7000 रूपए की सेलेरी पर कार्य कर रहे थे। कर अब नियमित स्टाफ की नियुक्ति की गई है और उन सभी को हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा की नियुक्ति के बाद उनसे ICU और PICU जैसी अहम् जगहों पर कार्य करवाया गया लेकिन अब बिना किसी सुनवाई के उन्हें निकाला  जा रहा है जो गलत है।  

मेनारिया ने कहा की उनकी मांग है की उन्हें पुनः नियुक्ति प्रदान की जाए। उदयपुर का एमबी हॉस्पिटल NABH हॉस्पिटल है जिसमे 1400 के करीब पद रिक्त है उसके बावजूद भी समायोजित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा की शुक्रवार को उन्होंने RNT Medical College के प्रिंसिपल से भी मुलाक़ात की लेकिन उनकी तरफ से भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।    

  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal