उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल ने टिकट चेकिंग में लगभग 15 करोड़ कमाए, लक्ष्य से 90 लाख अधिक

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल ने टिकट चेकिंग में लगभग 15 करोड़ कमाए, लक्ष्य से 90 लाख अधिक

अजमेर मंडल ने वित्त वर्ष 2022- 23 में शानदार प्रदर्शन किया

 
NWR

उदयपुर 27 अप्रैल 2023। हाल ही में समाप्त हुई वित्त वर्ष 2022 23 मई अजमेर मंडल ने टिकट चेकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 करोड़ 78 लाख 75 हजार रुपए की आय अर्जित की है। यह राशि बिना टिकट, बिना उचित श्रेणी और गंदगी फैलाने के कुल 284605 मामलों  से किराया व जुर्माने के रूप में वसूल की गई। 

वर्ष 2022- 23 के लिए निर्धारित किये  गए लक्ष्य 13.88 करोड़ के मुकाबले 14.78 करोड़ रुपये की टिकट चैकिंग आय अर्जित की गई। जोकि 90 लाख रुपए अधिक है। अजमेर मंडल का यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के अनुसार बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर अजमेर मंडल पर पूरे  वर्ष सामान्य, विशेष सघन अभियान, औचक और किलेबंदी के रूप में टिकट चेकिंग की गई। 

मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयप्रकाश व अन्य वाणिज्य अधिकारियों व मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक नंदराम एवं अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न खण्डों पर संचालित होने वाली विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकिट चेकिंग की गयी। रेल अधिकारियों व टिकट चेकिंग स्टाफ के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप अजमेर मंडल ने टिकट चेकिंग में शानदार प्रदर्शन किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal