उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ का उदयपुर दौरा


उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ का उदयपुर दौरा

महाप्रबंधक ने उदयपुर स्टेशन के पुनर्विकास संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया
 
NWR GM Amitabh

उदयपुर 14 अगस्त 2024 । उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने अजमेर मंडल के अंतर्गत उदयपुर दौरा किया। महाप्रबंधक ने उदयपुर स्टेशन के पुनर्विकास संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया व अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल सहित मुख्यालय व मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान का भी निरीक्षण किया गया जिसमें प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, मदन राम देवड़ा, मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर आलोक अग्रवाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य जय प्रकाश द्वारा संस्थान में चल रहे विभिन्न कार्यों एवं प्रशिक्षण सुविधाओं के उन्नयन हेतु विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसी प्रकार उन्होंने नए कार्यों जैसे डेमोंस्ट्रेशन यार्ड, हॉस्टल एवं मैस के निर्माण स्थलों का दौरा किया एवं इन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

महाप्रबंधक ने संरक्षा सेमिनार में भाग लेते हुए संस्थान में प्रशिक्षणरत 900 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को सजगता एवं जागरूकता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संरक्षा संवाद में महाप्रबंधक ने रेल कर्मचारियों से सीधा संवाद किया, जिसमें कर्मचारियों ने उनके कार्य स्थलों पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं  संरक्षा सुनिश्चित करने  के लिए विभिन्न सुझाव लिए गए। विभिन्न समस्याओं को सभी अधिकारियों से चर्चा कर सुलझाने का प्रयास किया गया।

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान को उनके उल्लेखनीय कार्यों एवं प्रशिक्षण गुणवत्ता के लिए क्षमता विकास आयोग की तरफ से *अति उत्तम* श्रेणी से प्रमाणित कर विज्ञान भवन,नई दिल्ली में 12 अगस्त को संस्थान को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। भारतीय रेलवे पर पहले क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्रमाणित होने पर महाप्रबंधक द्वारा संस्थान को ₹50000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया।

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने उदयपुर स्थित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में सेल्फी पॉइंट पर फ़ोटो भी ली। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal